ब्रेक फेल होने से बेकाबू हुआ ट्रेलर पांच वाहनों से टकराया, एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल


रामगढ़ (RAMGARH): रामगढ़ जिले के चूटूपालू घाटी में शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. रांची से रामगढ़ की ओर आ रहा छड़ लदा एक ट्रेलर अचानक ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित हो गया. बेकाबू ट्रेलर ने आगे चल रही एक बाइक समेत पांच वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में कई वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया. उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी सह जिला परिवहन पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया और बाद में सभी को सदर अस्पताल तथा निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है.
जानकारी के अनुसार, ट्रेलर के ब्रेक फेल होते ही वह घाटी में तेजी से नीचे उतरने लगा और इनोवा, बोलेरो, हुंडई आई10, फॉर्च्यूनर और एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे के बाद घाटी में कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया. पुलिस ने एक लेन को बंद कर दूसरे लेन से वाहनों का आवागमन चालू कराया. बाद में सभी दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवा दिया गया, जिससे यातायात सामान्य हो सका.
उपायुक्त ने घटना पर दुख जताते हुए घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में सीपीआर और फर्स्ट एड का ज्ञान बेहद जरूरी है, क्योंकि समय पर दिया गया प्राथमिक उपचार कई बार जान बचा सकता है. प्रशासन ने लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और आपात स्थिति में सतर्क रहने की अपील की है.
4+