सरायकेला में तेज रफ्तार कार खंभे से टकराई, घर का चिराग बुझा, तीन घायल


सरायकेला : कोवाली थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां चार दोस्त एक कार सें जा रहे थे इसी दौरान दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, तेज रफ्तार कार बिजली के खंभे में टकरा गई जिससे कार चला रहे युवक का सिर घड़ से अलग हो गया वहीं तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
आदित्यपुर का था युवक
स्थानीय लोग और पुलिस के द्वारा घायल युवकों को अस्पताल भेजा गया है. मृत युवक की पहचान रिद्धि पांडे से हुई जो आदित्यपुर का रहने वाला था. अपने तीन दोस्तों के साथ फार्म हाउस से लौट रहा था तभी तेज रफ्तार के चलते एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया.
रो- रो कर बुरा हाल
कार इतनी तेज थी कि खंभे से टकराने के बाद कर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इस घटना में कार चला रहे युवक का सिर धड़ से अलग हो गया. इस दर्दनाक सड़क हादसा को देख आसपास के लोगों में भी कौफ देखने को मिला. घटना के बाद परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. छोटी सी लापरवाही के चलते घर का चिराग बुझ गया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
4+