गुमला में दिल दहला देने वाली घटना ! हाइवा चालक ने खुद को लगाई आग, घटना से पहले दो लीटर पेट्रोल खरीद कर लाया था घर


गुमला (GUMLA) : गुमला जिले के कामडरा थाना क्षेत्र के इचा गुटू गांव में एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई. गांव के 40 वर्षीय व्यक्ति महादेव साहू ने पेट्रोल छिड़ककर आत्महत्या कर ली. घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक, महादेव साहू लंबे समय से मानसिक परेशानी से जूझ रहे थे. बताया गया कि वह शाम को बाजार से घर लौटे थे. इसके बाद उसने घर का दरवाजा अंदर से बंद किया और आंगन में पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग लगा ली। उस समय घर में कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था।
शोर और धुएं से जुटे ग्रामीण, तब तक हो चुकी थी मौत
घटना के दौरान उठे शोर और धुएं को देखकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. दरवाजा अंदर से बंद होने की वजह से ग्रामीणों ने उसे तोड़कर घर में प्रवेश किया, लेकिन तब तक महादेव साहू की मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलते ही कामडरा थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. थाने के एसआई संजय रजक ने घटनास्थल का मुआयना किया और शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने मंगलवार को शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल, गुमला भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
पहले भी कर चुका था आत्महत्या का प्रयास
जानकारी के अनुसार, महादेव साहू पेशे से हाईवा चालक था और करीब 20 दिन पहले ही अपने गांव इचा गुटू आया था. परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह पहले भी कई बार आत्महत्या का प्रयास कर चुका था. एक बार फांसी लगाने की कोशिश भी की थी, लेकिन हर बार किसी न किसी कारण से उसकी जान बच गई थी. गांव आने के बाद उसका व्यवहार और ज्यादा आक्रामक हो गया था. बताया गया कि उसने पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट भी की थी, जिसके बाद पत्नी और बच्चे घर छोड़कर चले गए थे.
पीछे छोड़ गया पत्नी और तीन बच्चे
महादेव साहू अपने पीछे पत्नी, दो बेटे और एक बेटी को छोड़ गया है. घटना के बाद पूरे गांव में शोक और भय का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते उसका मानसिक इलाज कराया गया होता, तो शायद इस दुखद घटना को टाला जा सकता था. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.Top of FormBottom of Form
4+