पलामू में बनेगा आधुनिक G+6 पुलिस भवन, 17.63 करोड़ की लागत से एक छत के नीचे होंगे चार थाने


पलामू (PALAMU): पलामू जिले में पुलिस व्यवस्था को मजबूत और आधुनिक बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है. शहर थाना परिसर में 17.63 करोड़ रुपये की लागत से जी प्लस 6 मंजिला नया पुलिस भवन बनाया जाएगा. इस बहुमंजिला भवन में एक ही परिसर में अहातू थाना, साइबर थाना, एससी-एसटी थाना और महिला थाना संचालित होंगे. साथ ही पुलिस कर्मियों के लिए आवासीय सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी.
जानकारी के मुताबिक, भवन को इस तरह डिजाइन किया गया है कि अलग-अलग थाने अलग-अलग मंजिलों पर काम करेंगे. पहले तले पर साइबर थाना, दूसरे तले पर महिला थाना, तीसरे तले पर एससी-एसटी थाना और चौथे तले पर अहातू थाना रहेगा. इससे पुलिस के कामकाज में बेहतर तालमेल बनेगा और पीड़ितों को एक ही जगह पर सभी जरूरी सेवाएं मिल सकेंगी.
अलग-अलग स्थानों पर थाने बनाने की बजाय एक ही भवन में चारों थानों को रखने से जमीन की बचत होगी और निर्माण लागत भी कम आएगी. इससे आम लोगों को भी सुविधा होगी, क्योंकि उन्हें अलग-अलग थानों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.
इस भवन का निर्माण झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से कराया जाएगा. राज्य के कुल आठ जिलों में इस तरह के बहुमंजिला पुलिस भवन बनाए जा रहे हैं, जिनमें पलामू भी शामिल है. प्रस्तावित भवन में आधुनिक कार्यालय, बैठक कक्ष, रिकॉर्ड रूम, सुरक्षा मानकों के अनुसार ढांचा और पुलिसकर्मियों के रहने की व्यवस्था होगी.
निर्माण कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. उम्मीद है कि जनवरी के अंत तक निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. स्थानीय लोगों ने इस योजना का स्वागत किया है और उनका मानना है कि इससे जिले में पुलिस सेवाएं और अधिक बेहतर होंगी.
4+