- News Update
धनबाद(DHANBAD): जिले में एक मानव कंकाल मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. तोपचांची थाना क्षेत्र के चलकरी की पहाड़ी में पुलिस छानबीन के दौरान एक मानव कंकाल बरामद किया गया है. पुलिस ने कंकाल को जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है.
पिछले दो दिनों से तोपचांची थाना क्षेत्र के वाटर बोर्ड परिसर में शव देखे जाने की चर्चा क्षेत्र में फैली हुई थी. इसी सूचना के आधार पर तोपचांची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की. रविवार को पुलिस ने तोपचांची झील के आसपास के जंगली क्षेत्रों में छानबीन की, लेकिन वहां से कोई सुराग हाथ नहीं लगा.
जांच के दौरान सोमवार को पुलिस को चलकरी की पहाड़ी इलाकों में कंकाल मिला. कंकाल के पास से कुछ कागजात, एक पर्स तथा चाबी भी बरामद हुई है. पुलिस ने कंकाल समेत सभी सामानों को जब्त कर तोपचांची थाना ले आई है. कंकाल की पहचान फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी. इस संबंध में तोपचांची थाना प्रभारी अजित भारती ने बताया कि सर्च के दौरान एक मानव खोपड़ी और जबड़ा मिला है, जिसे जांच के लिए भेजा जा रहा है.
रिपोर्ट:नीरज कुमार ,धनबाद
Thenewspost - Jharkhand
4+

