मेले से लौटते समय दंपत्ति पर हमला, धान के खेत में ले जाकर विवाहिता से हुआ सामूहिक दुष्कर्म


पाकुड़ (PAKUR): पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र में मेले से घर लौट रही एक विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म की गंभीर वारदात सामने आई है. घटना 28 नवंबर की रात हाथीगढ़ गांव में आयोजित मेले से रघुनाथपुर लौटते समय हुई. बिंझा गांव के पास पुलिया के समीप कुछ अपराधियों ने दंपत्ति को रोका, उन्हें धमकाया और महिला को जबरन धान के खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया.
पीड़िता के बयान पर लिट्टीपाड़ा थाना में कांड संख्या 61/2025 दर्ज किया गया. मामले की संवेदनशीलता देखते हुए एसपी निधि द्विवेदी ने तुरंत एक विशेष अनुसंधान दल (SIT) का गठन किया. SIT की तेजी से की गई कार्रवाई में कुछ ही घंटों के भीतर सामूहिक दुष्कर्म में शामिल सभी पांच आरोपित गिरफ्तार कर लिए गए. पूछताछ में पांचों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
गिरफ्तार आरोपितों में डोमना उर्फ डोमा उर्फ बमड़ा पहाड़िया, जोमे पहाड़िया उर्फ मनोज पहाड़िया, चैता पहाड़िया, लुखी पहाड़िया और भिमा पहाड़िया शामिल हैं. ये डोहरी पहाड़, छोटा खामी और बड़ा बीचकनी गांव के निवासी हैं.
छापेमारी टीम में पु.नि. बाबु राम भगत, थाना प्रभारी विनय कुमार, पु.अ.नि. अनिल कुमार पंडित, पु.अ.नि. गौतम कुमार दास, स.अ.नि. अवधेश कुमार यादव, स.अ.नि. नरेश मरांडी, म.स.अ.नि. सविता कुमारी सहित तकनीकी शाखा और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
रिपोर्ट: विकास कुमार
4+