रांची : राजधानी रांची के 14 इंस्पेक्टर्स का ट्रांसफर-पोस्टिंग किया गया है. जिसका आदेश रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने जारी कर दिया है. जारी आदेश में लिखा गया है कि सभी के नाम और पद के साथ इन पुलिस पदाधिकारियों को उनके तत्काल प्रभाव से पदस्थापित किया जाता है. एसएसपी की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि सभी अधिकारी अविलंब नए पद पर योगदान देंगे. बता दें कि जिन अधिकारियों को थाना प्रभारी बनाया गया है वे सभी पुलिस इंस्पेक्टर्स रांची पुलिस केंद्र में प्रदस्थापित थे.
इन थानों को मिले नए प्रभारी
जिन थानों को नए प्रभारी मिले हैं उनमें अरगोड़ा, कांके, नामकुम, खेलारी, सुखदेवनगर, धुर्वा, डेलीमार्केट, रातु, टाटीसिल्वे, चुटिया, गोंदा, जगरनाथपुर, जगरनाथपुर (यातायात) और तमाड़ शामिल है.
ये बनें नए थाना प्रभारी
इंस्पेक्टर राम कुमार वर्मा (पुलिस केंद्र, रांची) - थाना प्रभारी, कांके
इंस्पेक्टर आनंद कुमार मिश्रा (पुलिस केंद्र, रांची) थाना प्रभारी, अरगोड़ा
इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह (पुलिस केंद्र, रांची) थाना प्रभारी, खेलारी
इंस्पेक्टर ब्रम्हदेव प्रसाद (पुलिस केंद्र, रांची) थाना प्रभारी, नामकुम
इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह (पुलिस केंद्र, रांची) थाना प्रभारी, धुर्वा
इंस्पेक्टर रामाकान्त ओझा (पुलिस केंद्र, रांची) थाना प्रभारी, सुखदेवनगर
इंस्पेक्टर मनोज कुमार (पुलिस केंद्र, रांची) थाना प्रभारी, टाटीसिल्ले
इंस्पेक्टर उत्तम कुमार उपाध्याय (पुलिस केंद्र, रांची) थाना प्रभारी, डेलीमार्केट
इंस्पेक्टर शशि भूषण चौधरी (पुलिस केंद्र, रांची) - थाना प्रभारी, रातु
इंस्पेक्टर हरिदेव प्रसाद (पुलिस केंद्र, रांची) थाना प्रभारी, जगरनाथपुर
इंस्पेक्टर उमाशंकर (पुलिस केंद्र, रांची) थाना प्रभारी, चुटिया
इंस्पेक्टर तुलेश्वर प्रसाद कुशवाहा (पुलिस केंद्र, रांची) यातायात थाना प्रभारी, जगरनाथपुर
इंस्पेक्टर रवि कुमार सिह (पुलिस केंद्र, रांची) यातायात थाना प्रभारी, गोंदा
इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो (पुलिस केंद्र, रांची) तमाड़ अंचल
4+