हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन सहित कई बड़े नेता खुद के लिए नहीं कर पाएंगे वोटिंग, जानिए क्या होगी वजह

धनबाद (DHANBAD) : मॉक पोलिंग के बाद धनबाद की छह सहित 38 विधानसभा क्षेत्र पर वोटिंग शुरू हो गई है. आज झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का चुनाव हो रहा है. इस चरण में कुछ ऐसे भी बड़े नेता हैं, जो खुद के लिए वोट नहीं कर पाएंगे. ऐसे लोगों में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन खुद के लिए वोट नहीं कर पाएंगे. हालांकि उन्होंने प्रथम चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बरहेट विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन वह खुद के लिए वोटिंग नहीं कर पाएंगे. इसकी वजह है कि वह हटिया विधानसभा क्षेत्र के मतदाता हैं. इसी तरह मुख्यमंत्री की पत्नी और झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन भी गांडेय विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. लेकिन वह भी इस सीट के लिए खुद को वोट नहीं डाल पाएंगी. वह भी हटिया विधानसभा क्षेत्र के मतदाता है. उन्होंने पहले चरण में हटिया विधानसभा क्षेत्र में पढ़ने वाले मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. मुख्यमंत्री ने भी वोटिंग की थी.
इसी तरह डॉक्टर लुईस मरांडी भी दुमका विधानसभा क्षेत्र की वोटर हैं. लेकिन वह जामा से चुनाव लड़ रही हैं. वह खुद के लिए वोटिंग नहीं कर पाएंगी. वैसे यह भी कहा जा रहा है कि आज 38 सीटों की वोटिंग ही झारखंड में सत्ता की द्वारा खोलेंगी. और इन सीटों पर नए बने मतदाता निर्णायक हो सकते हैं. एक आंकड़े के मुताबिक लगभग 13% मतदाता की संख्या बढ़ी है. कई विधानसभा क्षेत्र में युवाओं की संख्या भी अधिक हुई है. वैसे आज हो रहे 38 विधानसभा सीटों पर सभी राजनीतिक दलों की नजर है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+