Jharkhand Election Result 2024: झारखंड में बंटी-बबली की जोड़ी सुपरहिट, भाजपा का सूपड़ा साफ़


टीएनपी डेस्क: झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे अब लगभग सामने आ चुका हैं. इंडिया गठबंधन प्रचंड बहुमत से जीत की ओर अग्रसर है. झारखंड में बंटी-बबली की जोड़ी के नाम से सुपरहिट हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन अपनी अपनी सीट से जीत दर्ज कर चुके हैं. एक तरफ़ जहां बरहेट से हेमंत सोरेन की हुई जीत हुई वहीं झारखंड की सबसे बहुचर्चित सीट गांडेय विधानसभा से JMM की स्टार प्रचारक और हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने बीजेपी प्रत्याशी मुनिया देवी को हराकर जीत हासिल की. अब तक के आंकड़ों के अनुसार झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में 56 सीटों पर इंडिया गठबंधन ने जीत दर्ज की है. यानी की झारखंड से भाजपा का सूपड़ा साफ़ हो गया है. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा ने ट्वीट कर लिखा है भाजपा के साज़िशों और अहंकार का हुआ अंत, जीता झारखंड!
झारखंड मुक्ति मोर्चा का गढ़ कहा जाने वाला संथाल में झामूमो ने अपना झंडा गाड़ दिया है. संथाल में भाजपा ने बांग्लादेशी घुसपैठियों का जो चुनावी मुद्दा बनाया था वह झामूमो के आदिवास कार्ड के सामने फेल हो गया. इसलिए संथाल में एनडीए को बड़ी निराशा हाथ लगी. इसके साथ ही झामुमो की जीत का एक बहुत बड़ा फैक्टर मईया सम्मान योजना भी रहा. अब झारखंड मुक्ति मोर्चा एक बार फिर से राज्य में अपनी सरकार बनाने जा रही है.
4+