Jharkhand Election 2024: देवघर जिला के तीनों सीट पर आमने-सामने भाजपा और इंडी गठबंधन के बीच लड़ाई, इतने मतदाता आज चुन रहे अपने पसंद के उम्मीदवार को

TNP DESK: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान आज 7बजे से शुरू हो गया है. इसी कड़ी में देवघर जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ हो चुका है. देवघर जिला में कुल 1245 मतदान केंद्रों पर 11 लाख 20 हज़ार 613 मतदाता अपना मताधिकार का आज प्रयोग कर अपने क्षेत्र के विधायक को चुनने वाले है. सुबह में ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं का उत्साह बहुत देखने को मिल रहा है. सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण और सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है. आगामी 23 नवंबर को देवघर कॉलेज परिसर में मतगणना होगा.
तीनों विधानसभा क्षेत्र में आमने सामने कड़ा मुकाबला
जिला के सारठ,मधुपुर और देवघर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा और इंडी गठबंधन के प्रत्याशियों के बीच सीधा और कड़ा मुकाबला है. देवघर विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यहाँ 460 मतदान केंद्र पर मतदान जारी है. इस विधानसभा में 4 लाख 36 हज़ार 621 मतदाता है. इनमें 2 लाख 26 हज़ार 161 पुरुष,2 लाख 10 हज़ार महिला जबकी 12 थर्ड जेंडर मतदाता है. इस क्षेत्र से लगातार दो बार से विधायक बनते आ रहे भाजपा के नारायण दास और पूर्व मंत्री सुरेश पासवान जो की राजद के उम्मीदवार है इन्ही दोनो के बीच सीधा टक्कर है. अब बात सारठ विधानसभा की करें तो यहाँ 376 मतदान केंद्र पर 3 लाख 16 हज़ार 173 मतदाताओं में 1 लाख 61 हज़ार 939 पुरुष,1 लाख 54 हज़ार 233 महिला और 1 थर्ड जेंडर मतदाता है. यहाँ भी लगातार दो बार से विधायक बन रहे पूर्व मंत्री रंधीर सिंह भाजपा से है जिनका सीधा मुकाबला कई बार इस क्षेत्र से विधायक रहे उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह से है जो इस बार झामुमो के प्रत्याशी है. जिला के मधुपुर विधानसभा में भी सीधा मुकाबला भाजपा के गंगा नारायण सिंह और झामुमो के हाफिजुल हसन के साथ है. हाफिजुल मंत्री है. इस क्षेत्र में 409 मतदान केंद्र है जहाँ 3 लाख 67 हज़ार 888 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है. इस क्षेत्र में 1 लाख 89 हज़ार 985 पुरुष और 1 लाख 77 हज़ार 903 महिला मतदाता है.
सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान का समय निर्धारित है. सभी मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करने कतार में लग कर अपना मतदान कर रहे है. सभी बूथों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. आदर्श बूथ,महिला बूथ,युवा बूथ भी बनाया गया है. मतदान की सभी गतिबिधियों पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर द्वारा कंट्रोल रूम से मोनिटरिंग की जा रही है. आज देवघर की जनता कौन कौन जनप्रतिनिधियों को चुनकर विधानसभा पहुचायेगी यह 23 नवंबर को ही पता चलेगा लेकिन सुबह से जितनी संख्या में मतदाता मतदान केंद्र पर पहुँच रहे है उम्मीद की जा रही है की पिछली बार से अधिक मतदान प्रतिशत होने वाली है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+