धनबाद (DHANBAD) : मिठाई, लड्डू और फुल मालाओं के ऑर्डर दे दिए गए हैं. लेकिन अभी भी प्रत्याशियों और समर्थकों में संशय बना हुआ है. वैसे ,आज तो फैसले का दिन है. जैसे-जैसे दिन चढ़ता जाएगा, रिजल्ट सामने आते जाएंगे. झारखंड के सभी सीटों के परिणाम आज शाम तक सामने होंगे. उसके बाद शुरू हो जाएगी झारखंड में सरकार गठन की प्रक्रिया. वैसे आज भी लोग यह चर्चा कर रहे हैं कि झारखंड में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी या जोड़-तोड़ की सरकार होगी अथवा त्रिशंकु सरकार झारखंड को एक बार फिर देखना होगा.
वैसे, 2024 के विधानसभा चुनाव की एक विशेषता यह है कि कोई भी दल यह मानने को तैयार नहीं है कि उसे बहुमत नहीं मिल रहा है. 39 दिनों तक चली चुनावी प्रक्रिया के बाद आज जनादेश आ जाएगा. इसके साथ यह साफ हो जाएगा कि राज्य की बागडोर एनडीए के पास होगा अथवा इंडिया ब्लॉक के पास. 2019 में भाजपा के खाते में 25 सीट ,झामुमो के खाते में 30 सीट, कांग्रेस के खाते में 16 सीट और अन्य 10 चुनाव जीते थे. 2024 में क्या होगा, यह आज शाम तक सामने आ जाएगा. इधर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि झारखंड में भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन 51 से अधिक सीटों पर जीतेगा. भाजपा ने माटी, रोटी और बेटी बचाने के संकल्प के साथ चुनाव लड़ा है. प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं से मिले फीडबैक के बाद भाजपा सरकार बनाने को लेकर आश्वस्त है. राज्य को 5 साल के कुशासन और भ्रष्टाचार से मुक्ति मिलेगी. इधर, झारखंड मुक्ति मोर्चा का दावा है कि उसे 59 सीट मिलेगी. इसके लिए बाकायदा पार्टी की ओर से सीटों का नाम भी सार्वजनिक किया गया है. मतलब भाजपा को उम्मीद है कि उसके गठबंधन को 51 सीट आने जा रही है. तो गठबंधन को भरोसा है कि उसे 59 सीट मिलने जा रही है.
इधर मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को कहा कि शनिवार का दिन झारखंड के लिए ऐतिहासिक दिन है. आने वाला कल झारखंड का है. झामुमो और इंडिया गठबंधन के सभी लोगों से अपील है कि 23 नवंबर को मतगणना केंद्रों पर सजग होकर काउंटिंग की पूरी प्रक्रिया में भाग ले. जीत का सर्टिफिकेट लाने तक हम डटे रहेंगे. आज का चुनाव परिणाम यह साबित करेगा की हेमंत सोरेन, बाबूलाल मरांडी, कल्पना सोरेन, अमर कुमार बाउरी, रविंद्र नाथ महतो ,चंपई सोरेन, रामेश्वर उरांव, सुदेश महतो सहित अन्य कितनी ताकत और मजबूती के साथ झारखंड की राजनीति में बने रहेंगे. कौन कितना अधिक वोटो के अंतर से जितना है. यह भी आकलन किया जाएगा. इससे भी नेताओं की ताकत की पहचान होगी. मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अब धीरे-धीरे रुझान मिलने शुरू हो जाएंगे.
रिपोर्ट-धनबाद रिपोर्ट
4+