कहीं आप भी तो नहीं हैं हाइपरटेंशन के शिकार, झारखंड राज्य में 21.2 प्रतिशत पुरुष पीड़ित 

हाइपरटेंशन यानी उच्च रक्तचाप  को "साइलेंट किलर" भी  कहा जाता है.  दिल -दिमाग में खून के बहाव  को नियंत्रित करने वाली यह बीमारी कई बार जानलेवा साबित होती है.  गैर संक्रामक बीमारियों में हाइपरटेंशन पहले नंबर पर आता है.  तेजी से पांव पसारते की "साइलेंट किलर" से बचने के लिए लाइफस्टाइल में बदलाव और जागरूकता बढ़ाने की सलाह दी जाती है.

कहीं आप भी तो नहीं हैं हाइपरटेंशन के शिकार, झारखंड राज्य में 21.2 प्रतिशत पुरुष पीड़ित