टीएनपी डेस्क: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तुलसी का पौधा घर में लगाने और नियमित तुलसी की पूजा करने से घर में सुख समृद्धि आती है. तुलसी के पौधे को काफी शुभ भी माना जाता है. लेकिन सिर्फ धार्मिक कार्यों के लिए ही नहीं बल्कि हमारे सेहत के लिए भी तुलसी का काफी महत्व है. जिस तरह से पूजा पाठ जैसे शुभ कार्यों में तुलसी का इस्तेमाल किया जाता है वैसे ही हमारे शरीर को निरोग रखने के लिए भी हम तुलसी का इस्तेमाल कर सकते हैं. तुलसी एक आयुर्वेदिक जड़ी बूटी है, जिसका इस्तेमाल कई आयुर्वेदिक दवाओं को बनाने के लिए किया जाता है. औषधीय गुणों से भरपूर तुलसी के पत्ते हमें कई बीमारियों से बचाते हैं. इस आर्टिकल में पढिए तुलसी के पत्ते खाने के फायदे.
सर्दी खांसी व बुखार से छुटकारा : अक्सर बारिश या सर्दी के मौसम में सर्दी खांसी और बुखार जैसी समस्याओं से हम ज्यादा परेशान होते हैं. सर्दी खांसी में सीने में दर्द-जलन, गले में खराश और दर्द हमें जीने नहीं देती है और हमें मजबूरन दवाइयों का सहारा लेना पड़ता है. ऐसे में अगर हम खाली पेट तुलसी के पत्तियां अगर चबाते हैं तो हमें सर्दी खांसी और बुखार जैसी समस्या से जल्द छुटकारा मिलेगा और दवाई पर भी निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर तुलसी की पत्तियों का काढ़ा बना कर पीने से भी हमें सर्दी खांसी से जल्द राहत मिलती है. साथ ही तुलसी के पत्तों में एंटी-वायरल होते हैं जो बुखार से भी छुटकारा दिलाते हैं.
इम्यूनिटी बूस्टर: अगर आपकी इम्यूनिटी कमजोर है तो उसे स्ट्रॉंग बनाने के लिए तुलसी का काढ़ा या रोजाना खाली पेट तुलसी की पत्तियों को खाने से आपका इम्यूनिटी सिस्टम बूस्ट होता है. एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबायोटिक गुणों से भरपूर आपके इम्यून सिस्टम को स्ट्रॉंग बनाने में मदद करता है और कई बीमारियों से भी बचाता है.
पाचन संबंधी समस्या : एसिडिटी, कब्ज, अपच और पेट में जलन जैसी समस्याओं से अगर आप परेशान हैं तो आपको प्रतिदिन खाली पेट तुलसी की पत्तियों का सेवन करना चाहिए. यह पत्तियां आपके शरीर के पीएच लेवल को सही रखने के साथ पाचन की समस्याओं से भी छुटकारा दिलाती है.
स्किन के लिए भी फायदेमंद: तुलसी की पत्तियां देसी क्लींजर के रूप में भी काम करती है. तुलसी की पत्तियों में मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण स्किन की गहराई तक जाकर उसे साफ करती है. ऐसे में तुलसी की पत्तियों को हर दिन सुबह खाने से स्किन ग्लो करती है और चेहरे में पिंपल्स, एक्ने की समस्या भी नहीं होती है.
शुगर लेवल: तुलसी के पत्तों को पानी में उबालकर पीने से डायबिटीज से पीड़ित लोगों का शुगर कंट्रोल में रहता है. इसके सेवन से डायबिटीज से पीड़ित लोगों को हर वक्त शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए दवाइयों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा.
4+