छत्तीसगढ़ से आई 9 साल की बच्ची को पारस अस्पताल रांची में मिली नई जिंदगी , किडनी का किया गया सफल इलाज, जानिए अपनी किडनी को कैसे रखे स्वस्थ्य

किडनी की बीमारी होने पर इलाज के लिए मरीज अब तक बड़े शहरों में जाने को मजबूर होते थे. लेकिन अब बेहतर इलाज रांची में ही संभव है. रांची का पारस HEC अस्पताल हर दिन एक नया कृतिमान स्थापित करने में लगा है. इस अस्पताल में अब सिर्फ झारखंड ही नहीं आस पास के राज्य से भी मरीज पहुँच रहे है, और सफल इलाज करा कर वापस लौट रहे है. इसी कड़ी में एक नौ वर्ष की बच्ची को लेकर छत्तीसगढ़ से परिजन पारस पहुंचे. यहां बच्ची के किडनी का सफल इलाज किया गया.       

छत्तीसगढ़ से आई 9 साल की बच्ची को पारस अस्पताल रांची में मिली नई जिंदगी ,  किडनी का किया गया सफल इलाज, जानिए अपनी किडनी को कैसे रखे स्वस्थ्य