Health Post: बढ़ते गर्मी के बीच लू लगने से बिगड़ सकती है आप की तबियत, जानिए कैसे रखें सहेत का ख्याल

ज्यादा गर्मी हमारे सेहत के लिए बिल्कुल भी सही नही हैं. गर्मी के मौसम में कई लोगो को कई तरह की समस्यां होती हैं वहीं गर्मी के कारण मनुष्य के शरिर में सिर्फ डीहाइड्रेशन या पानी की कमी ही नहीं बल्कि ज्यादा गर्मी के मौसम में बहुत से लोगों को सिर में दर्द, उलटी, त्वचा सबंधित और पाचन में समस्या जैसी परेशानियां होने लगती हैं. लेकिन डॉक्टर की माने तो गर्मी के मौसम में ठंडी  पेय पदार्थों, भोजन व जड़ी-बूटियों को आहार बनाना चाहिए ताकि शरीर को ठंडक पहुंच सकें और भीषण गर्मी से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव कम हो.

Health Post: बढ़ते गर्मी के बीच लू लगने से बिगड़ सकती है आप की तबियत, जानिए कैसे रखें सहेत का ख्याल