टीएनपी डेस्क(TNP DESK):आजकल की मॉडर्न जीवन शैली की वजह से लोगों के रहन-सहन का तरीका और खाने पीने का तरीका बदल चुका है, लोग ना टाइम पर सोते हैं और ना टाइम पर खाते हैं वहीं हेल्दी खाने की जगह फास्ट फूड और कूड़ा कचरा खाते हैं, जिसकी वजह से आजकल ना जाने कई सारी खतरनाक बीमारियों ने जन्म ले लिया है उन्ही में से एक गंभीर बीमारी होती है हार्ट ब्लॉकेज. हार्ट ब्लॉकेज की स्थिति वह होती है जब हार्ट को खून की सप्लाई करने वाली धमनियां सूज जाती है या फिर सिकुड़ने या बंद होने लगती है. जिसकी वजह से अचानक खून का बहाव में रुकावट आती है. वहीं धमनियों की दीवारों में कोलेस्ट्रॉल चिपक जाता है.जिसकी वजह से शरीर में खून का सप्लाई बंद हो जाता है और शरीर हमारा ठीक से काम नहीं करता है.
इन लक्ष्णों से आसानी से पहचाने हार्ट ब्लॉकेज की बीमारी
आपको बताएं कि हार्ट ब्लॉकेज के कुछ सामान्य लक्षण होते हैं जिसको आप आसानी से समझ सकते हैं. जब भी हार्ट ब्लॉकेज की परेशानी होती है तो आप की सांस और सीने में तकलीफ होने लगती है, सांस फूलने लगती है, वहीं स्थिति ज्यादा खराब होने की वजह से दिल का दौरा भी पड़ जाता है.जब आपका दिल ठीक से काम नहीं कर रहा होता है तो उसमें रुकावट आ जाती है यदि आप चाहते हैं कि आप इस गंभीर स्थिति से न गुजरे तो अपने खान-पान का ध्यान आज से ही रखना शुरू करें.
नियमित रुप से खायें ये तीन चमत्कारिक बीज
आज हम ऐसी तीन चीजों के नाम बताने जा रहे हैं जिनको यदि आप नियमित रूप से सेवन करते हैं तो आपके जीवन में हार्ट ब्लॉकेज की समस्या नहीं आएगी. हार्ट ब्लॉकेज एक बहुत ही गंभीर स्थिति है यदि इसको समय पर पहचान कर देखभाल न किया जाए तो यह किसी की जान भी ले सकती हैं.यदि आपको इस बीमारी से बचना है या आपको हार्ड डीजीज के लक्षण नजर आ रहे हैं तो आपको अपने डाइट में कुछ खास तरह के तीन बीजों को शामिल करना चाहिए क्योंकि यह बीच प्रोटीन खनिज विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं जो आपके दिल को दुरुस्त रखते हैं और हार्ट ब्लॉकेज की समस्या को भी रोकते हैं.
चिया सीड्स:आपको बताये कि हार्ट ब्लॉकेज की समस्या से बचने के लिए आपको चिया सीड्स का इस्तेमाल करना चाहिए. काले रंग का चमत्कारी बीज हार्ट ब्लॉकेज के लिए रामबाण इलाज हैं. चिया सीड्स में फाइबर, प्रोटीन, एंटीऑक्सीडेंट और ओमेगा 3 फैटी एसिड पाया जाता है, जो हमारे दिल को स्वस्थ रखता है, वही आपको बताएं कि चिया सीड्स में ओमेगा 3 फैटी एसिड दिल में हुए सूजन को दूर करता है और हमारे हाथ से जुड़ी बीमारियों और खतरों को भी दूर भागता है.यदि आप अपने खान-पान में चिया सीड्स को शामिल करते हैं तो आपको हार्ड ब्लॉकेज की समस्या से निजात मिल जाएगी.
अलसी का बीज:हार्ट ब्लॉकेज की समस्या में अलसी के बीज का पानी बहुत ही फायदेमंद साबित होता है. अलसी दिल के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है. ये ओमेगा 3 फैटी एसिड का एक प्रकार होता है. यह दिल को हेल्दी रखने में सहायता करता है. ये दिल को सभी की तरह की खतरनाक बीमारियों से दूर रखता है.नियमित रूप से अलसी के बीच को खाने से सूजन कम होती है, वहीं इससे कोलेस्ट्रॉल के लेवल में भी काफी सुधार देखने को मिलता है.
कद्दू का बीज:वहीं कद्दू का बीज भी हार्ट ब्लॉकेज में काफी फायदेमंद साबित होता है. कद्दू के बीच में एंटीऑक्सीडेंट हेल्दी फैट, जिंक मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में होता है, जो हमारे हार्ट समेत शरीर को कई बीमारियों से बचाता है.वहीं इस बीज में मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में हमारी मदद करता है और दिल को सही तरीके से फंक्शन करने में भी हमारी हेल्प करता है.
4+