Health Tips: हीमोग्लोबिन की कमी होते ही शरीर में दिखने लगते है ये लक्षण, यदि आप भी है शिकार, तो जल्दी करें ये उपाय

टीएपी डेस्क(TNP DESK): हीमोग्लोबिन हमारे शरीर के लिए काफी ज्यादा जरूरी होता है, जब भी शरीर में इसकी कमी होती है, तो हमारा शरीर कई तरह के संकेत देने लगता है.जब शरीर में इसकी कमी होती है, तो शरीर के हर हिस्से में ऑक्सीजन पहुंचने में दिक्कत होने लगती है. जिसकी वजह से आदमी थका हुआ महसूस करता है, तो वहीं कमजोरी भी महसूस होने लगती है.इसकी वजह से लोगों को बार-बार चक्कर भी आता हैं, वहीं अचानक उठने बैठने पर कई बार आंखों के सामने अंधेरा छा जाता है.
हीमोग्लोबिन की कमी होते ही शरीर में दिखने लगते है ये लक्षण
यदि आपके साथ भी इस तरह की कोई परेशानी हो रही है, तो आपको अपने हीमोग्लोबिन की जांच करनी चाहिए अगर इसमे कमी है तो आपको अपने आहार में बदलाव करके कुछ ऐसी चीज़ों को शामिल करना चाहिए, जो आपके शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी पूरी करने में मदद करता है. ये चीजें है यह आज हम आपको एक ही आर्टिकल में बताएंगे.
डाईट में शामिल करें ये चीजें
यदि आपके शरीर में हीमोग्लोब की कमी हो गई है तो आपको अपने आहार में ऐसी चीजों को शामिल करना चाहिए जिसमें पर्याप्त मात्रा में विटामिन सी, विटामिन बी12, आयरन मौजुद हो. यदि आप शाकाहारी हैं तो आप अपनी डाइट में चिकन, अंडा आदि शामिल कर सकते हैं, वहीं यदि आप शाकाहारी हैं तो फिर अपनी डाइट में सरसों मुली के पत्ते चुकंदर और हरी सब्जियों को शामिल करना चाहिए.इन सब चीज़ों को खाने से आपके शरीर में पर्याप्त मात्रा में हीमोग्लोबिन बनता है, जिससे खून की कमी नहीं होती है और आप हमेशा स्वस्थ रहते हैं.
हीमोग्लोबिन की वजह से प्रेगनेंसी में भी दिक्कत आती है
वहीं आपको बताएं कि हीमोग्लोबिन की वजह से कई बार प्रेगनेंसी में भी दिक्कत आती है.अगर आप बार-बार कंसीव करने की कोशिश कर रहे हैं और आप कंसीव नहीं कर पा रहे हैं तो इसके लिए आपको हीमोग्लोबिन की जांच डॉक्टर से जरूर कराना चाहिए, क्योंकि इसकी कमी की वजह से प्रेगनेंसी से जुड़ें कई तरह की परेशानी होती है जब शरीर में खून की कमी होती है तो फिर गर्भधारण करने में दिक्कत आती है.
4+