टीएनपी डेस्क(TNP DESK): ओरल हेल्थ बड़े बच्चों सभी के लिए काफी महत्तवपूर्ण होता है. बड़े लोग दांतों को साफ करते हैं जिसकी वजह से इसमे कैविटी की समस्या दूर रहती है,लेकिन छोटे बच्चों को कैविटी की कोई जानकारी नहीं होती है.जिसकी वजह से माता पिता को इसकी ध्यान देने की जरुरत होती है, वरना बच्चों में कई तरह की ओरल हेल्थ की समस्या होती है. मिल्क बॉटल कैविटी का खतरा सबसे ज्यादा होता है.
मिल्क बॉटल कैविटी को समय पर रोकना जरुरी है
आपको बताये कि है समय रहते यदि मिल्क बॉटल कैविटी की समस्या पर ध्यान ना दिया जाए तो यह कई गंभीर बिमारियों की वजह भी बन सकती है. फिर बच्चों के लिए मिल्क बॉटल कैविटी से पीछा छुड़वाना काफी मुश्किल हो जाता है. वहीं दांतों की सड़न और मसूड़ो की वजह से हार्ट अटैक, कैंसर और डायबिटीज जैसी बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है.
बोतल से दूध पीनेवाले बच्चों में होती है समस्या
आपको बताये कि मिल्क बॉटल कैविटी ऐसे बच्चों में अधिक होती है, जो बच्चे बोतल से दूध पीते हैं क्योंकि ये बच्चे ब्रश भी नहीं करते है, जिसकी वजह से इनका दांतो पर दूध में मिली चीनी चिपक जाती है, जिससे धीरे-धीरे मिक्स बॉटल कैविटी की समस्या शुरू हो जाती है, दूध की बोतल कैविटी को बेबी,बॉटल सिंड्रोम के नाम से ही जाना जाता है.
इस तरह बच्चों की दांतों और मसूड़ों की करें सफाई
आपको बताये कि अगर आपके बच्चे ने खाना खाना शुरू कर दिया है तो बोतल का इस्तेमाल कम ही करें, या हो सके तो ना करें.बच्चे यदि अपने से दांतों से अपनी दांतों की सफाई नहीं कर सकते है, तो आपको बच्चे के मसूड़ों और दांतों को को पतले और मुलायम कपड़ों से बच्चों के मसूड़ो और दांतों को साफ करें.
4+