टीएनपी डेस्क(TNP DESK): सर्दियों में बाजार में अमरूद की भरमार होती है. ये खाने में जितना स्वादिष्ट लगता है इसके फायदे भी उतने ही गजब के हैं. अमरूद में फाइबर भरपूर मात्रा में होता है. जिससे इसे खाने से पेट संबंधी समस्याओं से आराम मिलता है. और भी इसके कई फायदे हैं जिसके बारे में हम आपको विस्तार से आगे बताएंगे. लेकिन क्या आपको पता है कि अमरूद के साथ साथ इसके पत्ते भी काफी लाभकारी होते हैं. अमरूद की पत्तियों में कई औषधीय गुण होते हैं.जिनका उपयोग कई बीमारियों क ठीक करने के लिए किया जाता है.
अमरूद की पत्तियों में विटामिन, मिनिरल्स और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होती है. इसमें विटामिन C, विटामिन A और पोटेशियम जैसे तत्व मौजूद होते हैं. अमरूद की पत्तियां ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में काफी मददगार होती है.साथ ही इसके सेवन से आपकी इम्यूनिटी भी काफी अच्छी रहेगी. अमरूद की पत्तियों के कुछ फायदे जिसे जानते हैं विस्तार से ,........
पीरियड्स के दर्द में मिलेगा आराम
अमरूद और इसकी पत्तियां महिलाओं के लिए रामबाण है. कई महिलाओं को पीरियड्स के दौरान काफी दर्द का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अमरूद और उसकी पत्तियों के सेवन से दर्द से काफी राहत मिलती है. एक रिसर्च के मुताबिक अमरूद की पत्तियां एक पेनकिलर की तरह काम करती है. अमरूद की पत्तियों का चाय बनाकर पीने से भी दर्द और कमर ऐंठन से आराम मिलता है.
वजन कम करने में भी मददगार
अगर आपका वजन ज्यादा है और अपने वजन को कम करना चाहते हैं तो आपको अमरूद के पत्तों का पानी पीना चाहिए. यह भोजन के पाचन को बेहतर करता है और एक्स्ट्रा कैलोरी को बर्न करता है. इससे वजन कम करने में सहायता मिलती है.
इम्यूनिटी को बढ़ावा देता है
अमरूद की पत्तियों में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट काफी ज्यादा होती है. जो हमारे इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाती हैं. साथ ही विटामिन C बैक्टीरिया और इंफेक्शन से लड़ने में भी मददगार होते हैं.
हार्ट को रखता है हेल्दी
अमरूद की पत्तियां खराब कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करती है. इसकी पत्तियों के सेवन से हार्ट डिजीज का खतरा काम होता है.
आंखों की रोशनी होगी तेज
अमरूद की पत्तियां के सेवन से आँखों की रोशनी काफी तेज होती है। इसमें विटामिन ए से भरपूर मात्रा में पाई जाती है. जिससे आंखों से संबंधित समस्याओं से निजात मिलता है.
एंटी स्ट्रेस एजेंट
अगर आप भी काफी स्ट्रेस में रहते हैं तो अमरूद की पत्तियों का सेवन जरूर करें. जिससे आपको तनाव से काफी राहत मिलेगी.
4+