रांची(RANCHI): पूर्व पार्षद वेद प्रकाश सिंह के हालात में सुधार है. उनका इलाज पारस अस्पताल में किया जा रहा है. इलाज के दौरान सीनियर डॉक्टर से भी सलाह ली गई है. न्यूरो के सीनियर डॉक्टर संजय को पारस अस्पताल बुलाकर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने रिपोर्ट जाना है. गौरतलब है कि वेद प्रकाश को साथ जुलाई को अपराधियों ने गोली मार दी थी. इसके बाद से उनका इलाज पारस अस्पताल में चल रहा है.
बता दे कि डॉक्टर संजय कुमार रांची के जाने माने न्यूरो सर्जन के रूप में फेमस है. डॉक्टर संजय कई गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीजों को उपचार करने के बाद उन्हें स्वस्थ्य कर घर भेज चुके हैं. यही कारण है कि पूर्व पार्षद की हालत में सुधार तो हो रहा था लेकिन डॉक्टर संजय पर सभी लोगों को भरोसा था. डॉक्टर संजय को रक्षा राज मंत्री संजय सेठ खुद अपने साथ लेकर पारस अस्पताल पहुंचे. पारस अस्पताल पहुंचने के बाद घंटों तक डॉक्टर संजय ने मरीज के पास जाकर उनकी एक-एक रिपोर्ट को बारीकी से देखी. कई दिशा निर्देश भी वहां मौजूद डॉक्टरों को दिया है.
बताते चलें कि डॉक्टर संजय पहले पारस हॉस्पिटल में ही अपनी सेवा दे रहे थे. लेकिन बीच में किसी परिस्थिति के कारण उन्होंने पारस का साथ छोड़ दिया. इसके बाद से पारस अस्पताल डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है. यही कारण है कि खुद रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, डॉक्टर संजय कुमार को पारस लेकर पहुंचे. उन्हें भी भरोसा है कि डॉक्टर संजय जो परामर्श करेंगे और जो दिशा निर्देश देंगे वह बेहतर होगा.
4+