रांची(RANCHI)- झारखंड में कोरोना का खतरा एक बार फिर से मंडराने लगा है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में हर दिन इजाफा देखने को मिल रहा है. झारखंड में कुल संक्रमितों की इस एक सप्ताह के अन्दर-अन्दर संख्या 57 तक पहुंच गयी है, राज्य का सबसे ज्यादा संक्रमित जिला रांची है, यहां संक्रमितों की कुल संख्या 23 तक पहुंच चुकी है. जबकि दूसरे स्थान पर जमशेदपुर बना हुआ है, जमशेदपुर में यह आंकड़ा 11 तक पहुंच चुका है.
अस्पतालों को मॉक ड्रिल की शुरुआत
कोरोना संक्रमितों की इस बढ़ती संख्या से केन्द्र और राज्य सरकार दोनों ही परेशान है, यही कारण है कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से राष्ट्रीय स्तर पर एसओपी जारी करने का अनुरोध किया है, इसके साथ ही झारखंड में अस्पतालों को मॉक ड्रिल की शुरुआत करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही सभी अस्पतालों को एक्टिव मोड में रहने को कहा गया है, ऑक्सीजन की उपलब्धता पर विशेष नजर रखी जा रही है, ताकि किसी समय ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं हो.
थर्मल स्क्रीनिंग शुरू करने का निर्देश
इसके साथ ही दूसरे राज्यों से आने वालों यात्रियों पर भी विशेष नजर ऱखने की तैयारी की जाने लगी है, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दूसरे राज्यों से आने वाले सभी यात्रियों का थर्मल स्क्रीनिंग शुरू करने का निर्देश जारी कर दिया है. बहुत संभव है कि यदि आने वाले दिनों में संक्रमितों की संख्या में इसी प्रकार इजाफा होता है तो और भी कई कठोर फैसले लिये जा सकते हैं. पिछली बार की तैयारियों के सबक लेते हुए राज्य सरकार इस बार और भी पुख्ता व्यवस्था करना चाहती है, यही कारण है कि सरकार संक्रमण की हर बढ़ती संख्या के साथ ही काफी सतर्क नजर आ रही है.
4+