Child care tips:माता-पिता की इन तीन गलतियों की वजह से बच्चे हो जाते है जिद्दी ! इन उपाय से करें सुधार   

जब आपके बच्चे 3 से 5 साल के होते है, और शब्दों को साफ बोलना सिखना शुरू करते हैं तो वह बहुत सारी चीजों को जल्दी कैच करते हैं कहीं से भी वह अच्छी या गलत चीजों को सुनकर और देखकर उसे घर में दोबारा से दोहराते हैं, इन चीजों में कभी-कभी तो अच्छी बातें होती है, लेकिन कभी-कभी बच्चे कुछ ऐसी शब्दों का उपयोग करते हैं, जिनको सुनना शर्मनाक होता है, वहीं जब पेरेंट्स बच्चों को ऐसा बोलने या करने से मना करते हैं, तो बच्चे और जिद्दी हो जाते हैं, और उसको बार-बार दोहराते हैं जो पेरेंट्स के लिए सिर दर्द बन जाता है. इस स्थिति से बचने के लिए आज हम आपको कुछ उपाय बताएंगे जिससे आपके बच्चे दोबारा किसी गलत शब्द या गलती को नहीं दोहराएंगे.  

Child care tips:माता-पिता की इन तीन गलतियों की वजह से बच्चे हो जाते है जिद्दी ! इन उपाय से करें सुधार