टीएनपी डेस्क(TNP DESK):आज पूरे देश में सुहागिन महिलाएं वट सावित्री का व्रत कर रही हैं. इस दिन बरगद के पेड़ की परिक्रमा की जाती है और उसकी पूजा अर्चना की जाती है. बरगद पेड़ धार्मिक और पवित्रता का प्रतीक माना जाता है, जिसके लिए इसकी पूजा की जाती है लेकिन आज हम आपको इसके आयुर्वेद के मुताबिक यह पेड़ सेहत के लिए काफी लाभकारी होता है. इसकी जड़ फल और पत्तियां कई सारे बीमारियों को जड़ से मिटाने की ताकत रखती हैं.
डायबिटीज की बीमारी से देता है छूटकारा
आपको बताये कि बरगद के पेड़ में कई सारे आयुर्वेदिक फायदे होते हैं.आपको बताएं कि बरगद के पेड़ में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाया जाता है.इसके इस्तेमाल से उल्टी की समस्या तक दूर हो जाती है.वहीं इसके जड़ से डायरिया और पेट खराब होने की समस्या से भी निजात मिलती है. वहीं इससे डायबिटीज की समस्या भी दूर हो जाती है.
बरगद की छाल से डायबिटीज में फायदा पहुंचाता
आपको बताये कि हमारे देश में हर 10 में से 7 लोग डायबिटीज की बीमारी के शिकार हैं. डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जो एक बार लग जाती है, तो फिर उसको जड़ से खत्म करना काफी मुश्किल हो जाता है, फिर लोग दवाई का सहारा लेकर ही जिंदगी भर जीते हैं. डायबिटीज की बीमारी से नस से लेकर आंखों तक डैमेज हो जाती है.वहीं हाई ब्लड प्रेशर से किडनी भी अपना काम करना बंद कर देती है. इस बीमारी में बरगद की छाल इस्तेमाल किया जा सकता है. आपको बताएं कि आयुर्वेद में से डायबिटीज के इलाज के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है.
हड्डियों और नशों के सूजन में होता है लाभकारी
आपको बताएं कि बरगद की छाल में एंटीइन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज होती है, बरगद के जड़ के इस्तेमाल से हड्डियों और मसल्स में सूजन की समस्या दूर होती है.
इम्यून सिस्टम मजबूत होता है
आपको बताएं की बरगद के छाल से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है, जैसे ही आपके शरीर में इम्यून सिस्टम कमजोर होता है, आपके शरीर में बीमारियां हावी हो जाती है, इम्यून सिस्टम को बढ़ाने में और मजबूत करने में भी बरगद के पेड़ की छाल काफी काम आता है.
रिसर्चर की माने तो बरगद के पेड़ में एक केमिकल पाया जाता है जो घाव को जल्दी भरने में मदद करता है यदि आपके पैर में लंबे समय तक किसी घाव या जख्म से आप परेशान है तो आप इसके चल का इस्तेमाल कर सकते हैं इससे घाव जल्दी सूख जाता है
4+