मीठा जहर है आर्टिफिशियल स्वीटनर , इस्तेमाल से बढ़ता है इन गंभीर बीमीरियों का खतरा, आज ही करें तौबा  

आर्टिफिशियल स्वीटनर एक तरीके से केमिकल ही है. जिसका उपयोग चीनी की जगह चीजों को मीठा करने के लिए किया जाता है. इसमें ना के बराबर कैलोरी होती है. और ये चीनी से कई गुना अधिक मीठा भी होता है. आपको बता दें कि कोल्ड ड्रिंक, स्नेक्स, पैक जूस, चॉकलेट जेम केक और टूथपेस्ट जैसी कई खाद पदार्थों में भी आर्टिफिशियल स्वीटनर है. जिसको ना चाहते हुए भी आम लोग रोजाना इस्तेमाल करते है. जो शरीर के लिए काफी घातक साबित होता है.

मीठा जहर है आर्टिफिशियल स्वीटनर , इस्तेमाल से बढ़ता है इन गंभीर बीमीरियों का खतरा, आज ही करें तौबा