कोरोना के बाद एक और नई महामारी ने दी दस्तक! चीन में तेजी से फैल रहा HMPV वायरस, जानिए लोगों में क्यों है दहशत

TNP DESK: कोविड 19 महामारी के बाद दुनिया में एक बार फिर एक खतरनाक वायरस की एंट्री हुई है. यह नया वायरस फिर से लोगों में दहशत पैदा कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) वायरस काफी तेजी से फैल रहा है. अस्पताल में इस वायरस के मरीज की भीड़ लगी हुई है. सोशल मीडिया पर जारी वीडियो के मुताबिक शमशान घाट में भी लाशों की कतार लग गई है. कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि इस नए वायरस ने एक बार फिर से चीन में तबाही मचा दी है. सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर की गई है उसमें अस्पतालों में काफी भीड़ देखी जा रही है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि इनफ्लुएंजा ए, एचएमपीवी, माइकोप्लाज्मा, और कॉविड-19 सहित कई वायरस तेजी से फैल रहे हैं.
क्या है HMPV वायरस
दरअसल, ह्यूमन मेटापन्यूमोवायरस (HMPV) एक आरएनए वायरस है. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि यह वायरस दशकों से मौजूद है. चीनी सीडीसी की वेबसाइट के अनुसार यह वायरस ठंड के दिनों में सबसे अधिक पाया जाता है.
बच्चे और बुजुर्ग इस वायरस की चपेट में
सबसे ज्यादा बच्चे और बुजुर्ग इस वायरस की चपेट में आते हैं. वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने फिर से मास्क पहनने की सलाह दी है. हेल्थ एक्सपर्ट ने कहा है कि भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें और मास्क पहनकर रहें. साथ ही बार-बार हाथ को सैनिटाइज करते रहें.
⚠️ BREAKING:
— SARS‑CoV‑2 (COVID-19) (@COVID19_disease) January 1, 2025
China 🇨🇳 Declares State of Emergency as Epidemic Overwhelms Hospitals and Crematoriums.
Multiple viruses, including Influenza A, HMPV, Mycoplasma pneumoniae, and COVID-19, are spreading rapidly across China. pic.twitter.com/GRV3XYgrYX
इस वायरस के क्या हैं लक्षण
जारी रिपोर्ट्स में बताया गया है कि HMPV में फ्लू जैसे लक्षण दिखते हैं. इसके लक्षण भी लगभग लगभग कॉविड-19 के जैसे ही है. इसमें सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण सामने आते हैं. कई मामलों में खांसी और बुखार भी हो सकता है. इस वायरस के फैलने के बाद पूरा स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है.
वही न्यूज़ एजेंसी रायटर्स में एक रिपोर्ट छपी है जिसके मुताबिक चीन के रोग नियंत्रण प्राधिकरण ने कहा है कि वह अज्ञात मूल के निमोनिया के लिए एक निगरानी प्रणाली का संचालन कर रहा है. इसमें सर्दियों के दौरान स्वांस संबंधी रोगों के मामले में वृद्धि होने की आशंका है. निगरानी प्रणाली स्थापित करने के कदम का उद्देश्य अधिकारियों के अज्ञात खतरों से निपटने के लिए प्रोटोकॉल स्थापित करने में मदद करना है. उसमें बताया गया है कि 5 साल पहले जब कोविड19 का कारण बनने वाला नया कोरोनावायरस पहली बार सामने आया था तब तैयारी नहीं थी इसीलिए इस बार पूरी गंभीरता बरती जा रही है.
4+