नेक पहल: DHANBAD में 104 लोगों की नि:शुल्क हुई कैंसर जांच


धनबाद(DHANBAD) | रोटी क्लब , धनबाद साउथ जिला 3250 एवं पाटलिपुत्र नर्सिंग होम के संयुक्त प्रयास से रविवार को पाटलिपुत्र नर्सिंग होम में कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में कुल 104 मरीजों की जांच की गई. इस निशुल्क कैंसर जांच शिविर का उद्घाटन धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार ने किया. विशिष्ट अतिथि के रूप में रोटरी जिला 3250 के जिलापाल राजन गुप्ता उपस्थित थे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में निर्मल डरोलिया , डॉ सतीश चंद्र ,गोविंद बर्नवाल , पीके सिंह ,भूपेंद्र सरकार, अनिल झा ,जलील अंसारी ,संजय सरावगी का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
4+