पटना (PATNA) : पटना के बापू सभागार भाजपा द्वारा 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम मनाया गया. इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पटना साहिब की जनता को इस कार्यक्रम के तहत धन्यवाद किया. इस कार्यक्रम में भाजपा द्वारा 9 साल बेमिसाल कैसे हैं इसकी चर्चा हुई है. साथ ही उन्होंने बताया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने गरीबों की चिंता की है, देश की सुरक्षा की चिंता की है, पूरी दुनिया में भारत का सम्मान नरेंद्र मोदी ने बढ़ाया है. साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा जिसमें उन्होंने रामजन्म आंदोलन में नीतीश कुमार पूरी तरह खामोश रहे थे, तीन तलाक पर भी नीतीश कुमार खामोश थे, नीतीश कुमार ने 370 का विरोध किया था.
नीतीश कुमार से एक सवाल है मोदी सरकार ने बिहार को दो-दो केंद्रीय विश्वविद्यालय दिया एक आईआईएम दिया. नीतिश कुमार के 18 साल के लंबे कार्यकाल में एक भी प्राइवेट यूनिवर्सिटी बिहार में नहीं आई. कोई प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज बिहार में क्यों नहीं आया, प्राइवेट मेडिकल कॉलेज क्यों नहीं आया क्योंकि बाहर के लोग जानते हैं. यहां शिक्षा से खिलवाड़ होता है और माफियाओं का राज है. आज बिहार में डोमिसाइल का विषय उठाया गया है बिहार के बच्चों के साथ अन्याय हुआ है. मंत्री कहते हैं बिहार में गुणवत्ता की कमी है और इस पर नीतीश कुमार की चुप्पी ने हमें शर्मसार कर दिया है.
साथ ही उन्होंने कहा कि नीतिश कुमार से मैं पूछना चाहता हूं नीतीश कुमार जी तेजस्वी के लिए कब कुर्सी छोड़ेंगे तारीख बताइए. नीतीश कुमार तेजस्वी यादव के लिए कभी अपनी गद्दी नहीं छोड़ेगे. क्योंकि नीतिश कुमार जानते है कि तेजस्वी के गद्दी पर आए उस दिन से जदयू जीरो हो जाएगी.
4+