अगर आप ब्रिटेन से आना चाहते हैं भारत तो अब कराना होगा RTPCR टेस्ट,1O दिनों तक रहना होगा क्वॉरन्टीन


दिल्ली (DELHI): भारत सरकार ने शुक्रवार को ब्रिटेन से आने वालों के लिए सख्त निर्देश जारी की है.यात्रियों को 72 घंटे पूर्व का और आने के 8 दिन बाद तक RTPCR टेस्ट करने की अनिवार्यता रखी है.10 दिनों तक ब्रिटेन से आने वालों को अब भारत में भी आइसोलेट रहना पड़ेगा.ब्रिटेन में कोविशील्ड को मान्यता दे दी है पर भारतीय के लिए कुछ नियमों को भी जोड़ा है.ब्रिटेन में भारत से जाने पर वैक्सीन की दोनों डोज़ लेने पर भी 10 दिनों का कोरेन्टीन और RTPCR टेस्ट कराने की अनिवार्यता रखी है.
ब्रिटेन को मिला करारा जवाब
हालांकि ब्रिटेन में कविशिल्ड को लेकर अभी भी पेंच लगी हुई है.भारतीय नागरिकों ने इसे नस्लीय भेदभाव बताते हुए कहा था की कोविशिलङ वैक्सीन लगवाने वाले से कोई दिक्कत नहीं है. भारत के वैक्सीन सर्टिफिकेट पर उन्हें भरोसा नहीं है.भारत सरकार ने 24 सितम्बर को जवाबी करवाई की चेतावनी देते हुए कहा था,की ब्रिटेन को भी उसी अंदाज में जवाब दिया जा सकता है. हालांकि दोनों देशों की सरकार आपस में बातों को कर रही है.
रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
4+