टीएनपी डेस्क(TNP DESK): यूपी की रहने वाली लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ को आखिर कौन नहीं जानता है. कुछ सालों पहले तक शायद उनको कोई जानता था. लेकिन वो तब चर्चाओं में आई थी, जब उन्होंने यूपी और बिहार की राजनीति और वहां के बड़े नेताओं पर कटाक्ष करते हुए गीत गाया था. जिसमे ‘यूपी में का बा’ और बिहार में का बा बहुत फेमस हुआ था. इसके बाद बीजेपी उनके पीछे पड़ गई और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सामने आकर विधानसभा में नेहा सिंह राठौड़ को जवाब दिया था.
धत्त तेरी के राइटर, नामवा हसइले रे....
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा जवाब देते हुए कहा था कि यूपी में बाबा बा. जिसके बाद ये सुर्खियों में आ गई थी. फिर लगातार ये बिहार और यूपी की राजनीति पर गीतों के माध्यम से निशाना साधती रहती हैं. जिसकी वजह से उन्हें कई बार आलोचना झेलनी पड़ती है. और विवादों का सामना करना पड़ता है. फिर भी पूरी हिम्मत के साथ अपनी बातों को रखती हैं.
आदिपुरुष फिल्म के राईटर को नेहा ने सुनाई खरी-खोटी
वहीं इस बार नेहा सिंह राठौड़ ने फिर लोक गीत के माध्यम से किसी राजनीतिक मुद्दे या फिर राजनीतिक नेता पर कटाक्ष ना करते हुए आदिपुरुष फिल्म के लेखक पर कटाक्ष किया है. और गीत गाते हुए उनका खूब विरोध किया है. उन्होंने लेखक मनोज मनोज मुतंसिर को खूब खरी-खोटी सुनाई है. और फायदे के लिए रामायण जैसे महाकाव्य का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया हैं
4+