टीएनपी(TNP DESK): आजकल बॉलीवुड में एक नया ट्रेंड चल रहा है. वो ट्रेंड है फिल्म रिलीज होने के पहले ही कॉन्ट्रोवर्सी यानी विवादित करने का. उसमें कोई ऐसा एलीमेंट डालना, जिससे लोगों की भावना आहत हो और लोग इसके विरोध में सड़क से लेकर सोशल मिडिया तक विरोध प्रदर्शन करें और फ्री में ही इनके फिल्म की कोरोड़ों में कमाई हो जाये.
क्यों मचा सलमान के गाने 'Yentamma' पर बवाल ?
कुछ ऐसा ही सलमान की आनेवाली फिल्म ‘किसी के भाई, किसी के जान’ के गाने के साथ किया गया है. इस फिल्म में एक गाना Yentamma में सलमान साउथ स्टाईल में लूंगी पहनकर साउथ के सबसे बड़े सुपरस्टार रामचरण और वैकेटेस के साथ लूंगी उठाकर डांस करते नजर आ रहे हैं. लोग इसको काफी पसंद भी कर रहे हैं लेकिन इस गाने पर विवाद भी छिड़ गया.
कैसे शुरु हुआ कॉन्ट्रोवर्सी करके फिल्म हिट कराने का ट्रेंड
कुछ लोग इसे साउथ कल्चर का मजाक उड़ाने का भी आरोप लगा रहे हैं. क्योंकि इस गाने में सलमान खान ने जो लूंगी पहन रखी है दरअसल वो लूंगी है ही नहीं. उन्होने साउथ में पहने जानेवाले फोरमल धोती पहन रखी है. जिसे काफी प्रतिष्ठित लोग सभ्य तरीके से पहनते हैं. लोगों का आरोप है कि Yentamma गाने में सलमान जिस तरीके से इसको लूंगी बताकर इसको उठा-उठाकर डांस कर रहे हैं. ये साउथ की संस्कृति का मजाक है. इसके साथ ही लोग आरोप लगा रहे है कि फिल्म के डायरेक्टर से लेकर कोरियोग्राफर को इतनी भी नॉलेज नहीं है कि ये लूंगी नहीं, बल्कि साउथ की ट्रेडिशनल धोती है. क्या बॉलीवुड की समझ बस इतनी ही है. लोग लगातार इसको लेकर चर्चाये कर रहे हैं. जिससे फिल्म का प्रमोशन हो रहा है.
इस फिल्म से शुरु हुई फ्री में प्रमोशन की परंपरा
आपको बताये कि साउथ के सबसे बड़े सुपरस्टार कमल हसन की फिल्म विश्वरूपम' को लेकर पहली बार करीब दस साल पहले विवाद हुआ था. इस फिल्म के कुछ दृश्यों में किसी संप्रदाय विशेष को गलत ढंग से चित्रित किया गया था. जिसपर पूरे देश में जमकर बवाल मचा था. जिसको देखते हुए फिल्म निर्माता कमल हसन ने विवादित सीन को फिल्म से हटाकर रिलीज किया था. इस विवाद की वजह से लोगों ने फिल्म को बहुत देखा. फिल्म सुपर-डुपर हिट हुई थी. क्यों कि विवाद की वजह से इसका प्रमोशन बहुत हुआ था.
जानबूझकर फिल्म के निर्माता और निर्देशक फिल्म को बनाते हैं विवादित
इसलिए इस फिल्म के बाद जानबूझकर फिल्म के निर्माताओं और निर्देशकों ने फिल्म को विवादित बनाने की शुरुआत कर दी. ताकि फ्री में प्रमोशन किया जा सके. जिसके बाद सौकड़ो फिल्मों के साथ ये ही किया गया. चाहे वो आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ हो, रणवीर की फिल्म ‘रामलीला’ हो. सब ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की. हाल ही में रिलीज हुई शाहरुख की फिल्म पर भी दीपिका के बिकनी के रंग को लेकर काफी विवाद हुआ था, लेकिन फिल्म ने काफी अच्छी कमाई की.
रिपोर्ट- प्रियंका कुमारी.
4+