बढ़ सकती है कई साउथ सुपरस्टार्स की मुश्किलें, विजय देवराकोंडा सहित कई पर FIR, पढ़ें क्या है पूरा मामला

टीएनपी डेस्क(TNP DESK):साउथ की फिल्मे लोगों को काफी ज्यादा पसंद आती है. वहीं साउथ के सुपरस्टार लोगों के दिलों पर राज करते हैं. इसी साउथ इंडस्ट्री से एक बड़ा मामला सामने आया है जहां कई बड़े स्टार्स के ऊपर FIR दर दर्ज किया गया है. तेलंगाना पुलिस ने 6 बड़े सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर समेत 25 लोगों पर से शिकंजा कैसा है.
बढ़ सकती है कई साउथ सुपरस्टार्स की मुश्किले
आपको बताये कि इस लिस्ट में विजय देवराकोंडा और लक्ष्मी मांचू दुग्गा भारती राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज आदि का नाम शामिल है, तो चलिए जान लेते हैं कि यह मामला आखिर है क्या. आखिर क्यों साउथ के सुपरस्टार्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.
विजय देवराकोंडा सहित कई पर FIR
आपको बताये कि टॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार माने जाने वाले विजय देवराकोंडा मांचू लक्ष्मी परिणीता सहित काई टॉलीवुड एक्टर्स के खिलाफ ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप को बढ़ावा देने और लोगों को अपनी मेहनत की कमाई इसमे निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करने के आरोप में एफआईआर दर्ज किया गया है. अरोपियों में कुछ टॉलीवुड टेलीविजन होस्ट भी शामिल है.यह पूरा मामला मियापुर निवासी पीएम फर्णनिद्र शर्मा की शिकायत के बाद दर्ज किया गया है.पुलिस ने तेलंगाना गेमिंग अधिनियम बीएनएस और आईटी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
पढ़ें क्या है पूरा मामला
आपको बताएं कि आजकल जिस तरीके से ऑनलाइन सट्टेबाजी को बढ़ावा देने के लिए बड़े-बड़े सितारों को चुना जा रहा है और वे सितारे लोगों की गाढ़ी कमाई को निवेश करने की सलाह दे रहे हैं उसी के खिलाफ़ यह मामला दर्ज करवा गया. अगर जांच आगे बढ़ती है तो इनमे टॉलीवुड स्टार्स की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
4+