बिग बॉस में अरमान मलिक की वाट लगाएगी ‘ड्रामा क्वीन’! खुलेआम कर रहीं चैलेंज


टीएनपीडेस्क(TNPDESK): इन दिनों बिग बॉस ओटीटी खूब चर्चा में बना हुआ है. इस रियलिटी शो में सभी कंटेस्टेंट अपना गेम खेल रहे है. लेकिन यूट्यूबर अरमान मलिक को अपनी दो बीवियों के साथ शो में एंट्री करना मंहगा पड़ गया है, उनके बिग बॉस ओटीटी में जाते ही लोग उन्हें लगातार खरी-खोटी सुना रहे हैं. हालांकि अरमान मलिक की पहली पत्नी घर से बाहर निकल गई है. अब इस मामले पर ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने एक्शन ले लिया है. सोशल मीडिया पर लगातार ड्रामा क्वीन अरमान मलिक को ट्रोल कर रही हैं.
बिग बॉस के घर जा कर अरमान की लगाएगी वाट एक्ट्रेस राखी
शो में मसाला के लिए राखी सावंत की एंट्री होती है. राखी सावंत बिग बॉस की शो में अपना जलवा दिखाने में पीछे नही हटती. दरअसल राखी ने सोशल मीडिया में वीडियो शेयर कर कहा है कि पायल मलिक घर से बेघर अरमान मलिक और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक के कारण हुई हैं. इतना ही नही राखी ने अरमान को चैलेंज देते हुए कहा कि मैं बिग बॉस के घर जा कर दोनों की बैंड बजाना चाहती हूं. उस वीडियो में राखी सावंत कहती है कि,अरमान और कृतिका ने पायल के साथ बहुत गलत किया है, राखी कहती है कि अरमान संभलकर रहना, कहीं ऐसा न हो कि मेरे बिग बॉस के घर पर आने के बाद मैं तीसरी बीवी बनकर बाहर ना निकलूं. तो तुम तैयार हो न अरमान मलिक?' दरअसल राखी ने अरमान के लिए कई सारी वीडियो शेयर करते हुए उन पर वार किया है और सारे वीडियों में राखी उन्हें खूब सुना रही हैं.
राखी ने अरमान को खुलेआम किया चैलेंज
राखी सावंत की वायरल वीडियो पर लोगों का भी रिएक्शन मिल रहा है. राखी एक मुहावरा के साथ अरमान को रोस्ट करते हुए कहती है कि, जली को आग और बुझी को राख कहते है, बिग बॉस ओटीटी में राखी सावंत पहुंच जाए, अरमान मलिक और उसकी दूसरी बीवी की वाट लगा दें, उसे यो-यो राखी सावंत कहते हैं. दरअसल बिग बॉस के घर से पायल के जाने के बाद लोग अरमान और कृतिका मलिक को ट्रोल करने लगे हैं. लेकिन यह काफी दिलचस्प होगा कि बिग बॉस घर में ड्रामा दिखाने के लिए राखी एंट्री करते हैं या नहीं, हालांकि फैंस भी चाहते है कि राखी घर में जा कर तड़का लगाए.
4+