टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत में आज से 10 साल पहले तक प्रीवेडिंग, पोस्ट वेडिंग, मैटरनिटी शूट जैसे किसी भी तरह का शूट का रिवाज नहीं था. लेकिन जब से लोगों के हाथों में स्मार्ट फोन और नेट आया. लोगों के चोचले भी बढ़ गये. अब यदि कोई अपनी शादी से पहले प्रीवेडिंग शूट नहीं करवाता है. तो उसे लो-क्लास माना जाता है.इसके साथ ही लोग अब पोस्ट वेडिंग, मैटरनिटी शूट शौक से करवाते है. ये भी सही था. लेकिन क्या आपने कभी divorce फोटो शूट के बारे में सुना है. दरअसल इन दिनों एक महिला सोशल मिडिया पर divorce फोटो शूट को लेकर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.
divorce फोटो शूट करवाने वाली महिला हो रही वायरल
वायरल इस महिला का नाम शालिनी है. जिसने अपने पति से divorce के बाद खुशी का इजहार करते हुए रेड ड्रेस में divorce फोटो शूट करवाया. इसने ना सिर्फ फोटो शूट किया. बल्कि उसको बकायदा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर भी किया.जिसके बाद लगातार लोग इसको देख रहे है. और शेयर भी कर रहे हैं. कुछ लोग इसके समर्थन तो कुछ लोग इसके विरोध में लगातार सोशल मिडिया पर कमेंट कर रहे है.
महिला के मुताबिक उसका पति 99 परेशानियों की वजह था
divorce फोटो शूट में महिला ने अपनी शादी की फोटो को फाड़ते हुए शूट करवाया है. इसके साथ ही हाथ में बीयर की बोतल लेकर भी चेयर करती हुई फोटो खिंचवाया है.अपनी और पति की तस्वीर को वो पैर से कुचल रही है. और खुश हो रही है.महिला मे इस फोटो के कैप्शन में लिखा है. मेरे जीवन में 100 परेशानियां थी . लेकिन उसमे से 99 की वजह मेरा पति था.
रुढ़ीवादी समाजिक सोच को बदलने के लिए किया पोस्ट
वहीं इस फोटो शूट को शेयर करने के सवाल पर महिला ने बताया है कि किसी महिला को जीवन में खुश रहने के लिए पति की जरुरत नहीं होती है.यदि आपको उससे परेशानी है तो उससे बाहर निकलिये. उसका कहना है कि रुढ़ीवादी समाजिक सोच को बदलने के लिए ये पोस्ट किया है.
रिपोर्ट-प्रियंका कुमारी
4+