टीएनपीडेस्क(TNPDESK); मिर्जापुर 2 देखने के बाद सभी को अब मिर्जापुर 3 का बेसब्री से इंतजार हैं. लेकिन अब लोगों का इंतजार जल्द ही खत्म होगा. दरअसल मिर्जापुर 3 रिलीज होने के लिए तैयार है. सीरीज के बारे में जानने के लिए हर कोई उत्सुक है सभी फैंस के मन में यह सवाल दौड़ रहा है कि मिर्जापुर 3 में सभी कलाकार पुराने है या नए कलाकार की एंट्री हुई हैं. मिर्जापुर 3 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने की डेट क्या होगी? सीरीज में कितने एपिसोड होंगे? क्या मिर्जापुर 3 में मुन्ना भैया अभी भी जिंदा हैं? ऐसे में हमने मिर्जापुर 3 से जुड़े सवाल आप सभी के बीच लेकर आए हैं.
मिर्जापुर 3 होगी इस दिन रिलीज
दर्शक के लंबे इंतजार के बाद मिर्जापुर 3 अमेजन प्राइम वीडियो पर 5 जुलाई को स्ट्रीम की जा रही है. बताया जा रहा है कि इसके सारे एपिसोड आधी रात को स्ट्रीम किए जाएंगे. मिर्जापुर के दोनों सीजन सुपरहिट रहे, यही कारण है कि अब लोग मिर्जापुर 3 का भी इंतजार कर रहे हैं.
क्या मिर्जापुर 3 में भी रहेंगे पुराने कलाकार
मिर्जापुर 3 में गैंगस्टर ड्रामा पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी, विजय वर्मा, रसिका दुग्गल स्टारर सीरीज की निर्देशन गुरमीत सिंह ने किया है.यह साल 2024 सुपरहिट सीरीज में से एक रहेगी. इस सीरिज में सभी कलाकार ने अपनी दमदार एंट्री दी हैं.
सीजन 3 में होगें कितने एपिसोड
मिर्जापुर 3 के ट्रेलर रिलीज होते ही लोगों ने अपना रिएक्शन देना शुरु कर दिया है सभी को बहुत पसंद भी आया. इसके साथ ही सभी ने सवाल उठाया कि शो में कितने एपिसोड होंगे. बता दे कि मिर्जापुर 1 में 9 एपिसोड और दूसरे सीजन में 10 एपिसोड थे,आशा की जा रही है कि मिर्जापुर 3 में 9 एपिसोड हो सकते है.
4+