टीएनपी डेस्क(TNP DESK): इंडस्ट्रियल त्रासदियों में सबसे बड़ी त्रासदी माने जाने वाली भोपाल गैस त्रासदी पर एक वेब सीरीज बनी है. जिसमें बाबिल के साथ आर माधवन और मिर्जापुर वेब सीरीज में दमदार एक्टिंग करनेवाले दिव्येंदु शर्मा भी है. द रेलवे मैन का टीजर लॉन्च हो चुका है. जिसको देखकर लोगों की रूप कांप जा रही है.
18 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर धूम मचायेगी ‘द’ रेलवे मैन
2 दिसंबर 1984 में हुए इस इंडस्ट्रियल त्रासदी में लगभग 2000 लोगों ने अपनी जान गवाई थी. भोपाल की केमिकल फैक्ट्री में गैस लिकैज होने से धीरे-धीरे गैस पूरे शहर में फैल गया था. उस जहरीली गैस में लोगों का सांस लेना दुभर हो गया था. जिसकी वजह से तकरीबन 6 लाख कर्मचारियों और शहर के निवासियों को नुकसान पहुंचा था. अब त्रासदी को एक वेब सीरीज में दर्शाया जा रहा है जो नेटफ्लिक्स पर आने वाली है. इस फिल्म में त्रासदी के दौरान लोगों की मदद करने वाले लोगों को दिखाया जा रहा है.
टीजर देखते ही लोगों की कांप गई रुह
इस बेब सीरीज के टीजर की शुरुआत में दिखाया गया है कि केमिकल फैक्ट्री की एक गैस की पाइप फट जाती है, जिसकी बाद गैस पूरा शहर में फैलने लगता है, और लोगों का दम घुटने लगता है. वहीं आर माधवन सीरीज में तब के सेंट्रल रेलवे के जीएम रति पांडे के रोल में है. इसमे आर माधवन कहते हैं कि एक हादसा हुआ है, बड़ा हादसा हुआ है. पुराने भोपाल के केमिकल फैक्ट्री में गैस लीक हुआ है, जो शहर का गला घोट रहा है, इस वक्त भोपाल जंक्शन रेलवे के नक्शे से गायब हो चुका है.
केके मेनन और बाबिल की एक्टिंग है सुपरहिट
वहीं इसमे केके मेनन भोपाल के जंक्शन स्टेशन मास्टर तो बाबिल खान को लोकोमोटिव पायलट के रोल में दिखाया जाएगा. सीरीज के टीजर में सभी मिलकर गैस से अपनी जान बचाकर भाग रहे हैं, और कुछ लोग मदद कर रहे हैं. इस वेब सीरीज का टीचर बहुत ही दमदार है जो लोगों को पसंद आ रहा है.आपको बताएं कि डायरेक्टर शिव रवैल की बनाई सीरीज नेटफ्लिक्स पर 18 नवंबर को रिलीज होने वाली है. जिसके चार एपिसोड है,ये यशराज फिल्म के डिजिटल प्लेटफोर्म यशराज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है.
4+