टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता की मौत की खबर पिछले दिन से लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती रही. लेकिन आखिर में उनकी मौत की खबर झूठी निकली. हम बात कर रहे हैं हिन्दी और मराठी फिल्मों के जाने माने अभिनेता विक्रम गोखले की. उनके मौत की खबर का उनके परिवार वालों ने खंडन किया है.
विक्रम गोखले वर्तमान में गंभीर स्थिति में हैं और लाइफ सैविंग सपोर्ट पर हैं. बुधवार शाम को उनके निधन की खबर सामने आने के बाद अभिनेता के परिवार ने अफवाहों का खंडन किया है. अब गोखले की पत्नी और बेटी ने इस खबर को झूठ बताते हुए स्पष्टीकरण जारी किया है.
कोमा में हैं अभिनेता
विक्रम गोखले की पत्नी वृषाली गोखले ने बताया कि अभिनेता अभी भी जीवित है. "वह कल दोपहर कोमा में चले गए और उसके बाद उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. वह एक वेंटिलेटर पर हैं. डॉक्टर कल सुबह तय करेंगे कि क्या करना है."
बता दें कि 77 वर्षीय अभिनेता को 5 नवंबर, 2022 से दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल, पुणे में भर्ती कराया गया है. उन्हें तबीयत खराब होने के बाद आईसीयू में भर्ती कराया गया था. व्रुषाली गोखले ने कहा, "उनमें थोड़ा सुधार हुआ लेकिन फिर वे वापस उसी स्थिति में हैं. उन्हें दिल और किडनी जैसी कई समस्याएं हैं. फिलहाल, उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया है."
“उनके लिए प्रार्थना करें”
विक्रम गोखले की बेटी ने भी मृत्यु की अफवाहों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अभिनेता "अभी भी गंभीर है और लाइफ सपोर्ट पर हैं. अभी तक उनका निधन नहीं हुआ है. उनके लिए प्रार्थना करते रहें."
विक्रम गोखले को मराठी और हिंदी सिनेमा में उनकी कई भूमिकाओं के लिए जाना जाता है. उनकी फिल्मोग्राफी में अग्निपथ, हम दिल दे चुके सनम, भूल भुलैया और बहुत कुछ शामिल हैं. अभिनेता को आखिरी बार मराठी भाषा की फिल्म गोदावरी और हाल ही में रिलीज हुई निकम्मा में देखा गया था.
4+