टीएनपी डेस्क(TNP DESK):बॉलीवुड में हर साल सैकेड़ों फिल्में बनती है. जिनके एक्टर और डायरेक्टर को अपने काम को सराहने के तौर पर अवॉर्ड की चाह रहती है. जिसमें फिल्मफेयर अवॉर्ड् को सबसे ज्यादा महत्व दिया जाता है. 2022 में रिलीज हुई डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को भी 68वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में 7 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. लेकिन विवेक अग्निहोत्री ने इसको लेने से इंकार कर दिया. फिल्म इंडस्ट्री में होनेवाले अवॉर्ड्स को अनैतिक और चापलूसी से भरा बताया है. विवेक ने बकायदा ट्वीट कर इस अवार्ड को लेने से मना किया है. और इसके खिलाफ काफी भला-बुरा कहा है.
'द कश्मीर फाइल्स' में कश्मीरी पंड़ितों के दर्द को दिखाया गया था
आपको बता दें कि डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' साल 2022 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों पर कश्मीर में हुए अत्याचार को बड़ी बारीकी से फिल्माया गया था. बिना किसी तामझाम के इस फिल्म की सच्चाई को विवेक अग्निहोत्री ने दिखाने का काम किया था. जिसको लोगों ने काफी पसंद किया. फिल्म में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार को देखकर लोग खूब रोए थे. इसके साथ ही इस फिल्म को लेकर पक्ष और विरोध में काफी बवाल हुआ था. फिल्म ने 250 करोड़ की कमाई की थी. इस फिल्म में घर को छोड़ने का दर्द दिखाया गया था.
फिल्म 68वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में 7 कैटेगरी में हुई नॉमिनेट
फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को 68वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में 7 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. लेकिन डायरेक्टर अग्निहोत्री को इस अवॉर्ड को लेने में कोई इंटरेस्ट नहीं है. उन्होने साफ तौर पर इसको लेने से मुंह पर मना कर दिया है. काफी समय से विवेक इस तरह के अवॉर्ड शो को दिखावा और चापलूस बताते आये हैं. इस मामले पर विवेक ने ट्वीट किया है. और कहा है कि 'फिल्मफेयर के मुताबिक फिल्म के मैन एक्टर यानी स्टार्स ही सबकुछ होते है. इनके आलावा किसी का कोई चेहरा या अहमियत और मेहनत नहीं होती है. फिल्म के डायरेक्टर, राईटर, और बाकी परदे के पीछे के कालाकारों के होने ना होने या नहीं होने से इन्हे कोई फर्क नहीं पड़ता है. अनैतिक बॉलीवुड के इस भ्रष्ट, अनैतिक और चापलूसी भरे अवॉर्ड को मैं नकारता हूं. मैं ऐसा कोई अवॉर्ड नहीं लूंगा.
विवेक अग्निहोत्री ने अवॉर्ड लेने से किया साफ इंकार
आपको बताये कि 68वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का आयोजन 27 अप्रैल गुरुवार को मुंबई के वर्ल्ड कन्वेन्शन सेंटर में किया जायेगा. जिसको सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. आगे विवेक ने कहा कि इस फिल्मफेयर की तानाशाह दुनिया में सबसे बड़े डायरेक्टर सूरज बड़जात्या या संजय लीला भंसाली का कोई चेहरे नहीं हैं. इनकी पहचान आलिया भट्ट या अन्य स्टार्स से होती है. इतनी मेहनत करने के बावजूद इनको कोई अहमियत नहीं दी जाती है. फिल्मफेयर इन लोगों को नीचा और स्टार्स का गुलाम समझता है.
विवेक अग्निहोत्री के फैसले का केकेआर ने किया सपोर्ट
वहीं विवेक अग्निहोत्री के इस ट्वीट को केकेआर यानी कमाल आर खान ने भी सपोर्ट करते हुए रिप्लाई किया है. और लिखा है कि काफी बहादुरी का काम किया है भाई. बिल्कुल सही फैसला है. आपके फैसले को मेरा सलाम.वहीं इस पर आम लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी है. और विवेक को सपोर्ट किया है. तो कुछ लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं. धीरे-धीरे एक समानांतर फिल्म इंडस्ट्री को बनाया जा रहे है. जिसमे सबको समान रुप से सम्मान दिया जायेगा. तब कोई तमाशा नहीं करना है.
रिपोर्ट-प्रियंका कुमारी
4+