टीएनपी डेस्क: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म पुष्पा 2 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. अभी फिल्म दिसंबर में दुनिया भर के सिनेमा घरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. बता दें कि अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर फैंस का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ा दिया है. 17 नवंबर को पटना में पुष्पा 2 का ट्रेलर लॉन्च किया गया था जिसमें काफी भीड़ उमड़ी थी और फ़िल्म के ट्रेलर ने 24 घंटे में ही 40 मिलियन व्यूज का रिकॉर्ड बनाया था.
विदेशों में भी देखा जा रहा पुष्पा 2 का क्रेज़
इस फिल्म का क्रेज सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है और इस बात का अंदाजा इस चीज से लगाया जा रहा है कि विदेश में भी इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. बॉक्स ऑफिस पर एक मिलियन डॉलर से ज्यादा प्री सेल तक पहुंचने वाली यह पहली भारतीय फिल्म मानी जा रही है. पुष्पा 2 ने 750 हजार से ज्यादा प्रीमियम प्री सेल्स और 27000 से ज्यादा टिकट बची थी. वहीं अब एक मिलियन डॉलर से ज्यादा प्री सेल करने वाली यह पहली भारतीय फिल्म है.
एक मिलियन डॉलर से ज्यादा प्री सेल तक पहुंचने वाली यह पहली भारतीय फिल्म
फ़िल्म के मेकर्स ने पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग के बारे में अपडेट दिया है. सोशल मीडिया पर फिल्म का नया पोस्टर जारी करते हुए मार्क्स ने कैप्शन में लिखा है कि पुष्पराज का दबदबा बॉक्स ऑफिस को एक नए आयाम के साथ फिर से परिभाषित कर रहा है. एक और दिन, एक और रिकॉर्ड और एक और उपलब्धि इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई. बॉक्स ऑफिस पर एक मिलियन डॉलर से ज्यादा प्री सेल तक पहुंचने वाली यह पहली भारतीय फिल्म मानी जा रही है. इंस्टा पोस्ट में पुष्पराज को नोटों की गद्दी पर बैठे हुए दिखाया गया है.
लोग बेसब्री से कर रहे फ़िल्म का इंतज़ार
बता देगी पुष्पा द राइज जब रिलीज हुई थी तब अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड मिला था और अब वह पुष्पा 2 द रूल के साथ बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर से राज करने के लिए तैयार है. इस बार फिल्म की कहानी में थोड़ा और ट्विस्ट आएगा इसीलिए लोग इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
4+