टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बॉलीवुड में तो ऐसे हजारों एक्टर और एक्ट्रेस है, लेकिन पहचान उन्हीं को मिलती है जिनके प्रतिभा में कुछ नयापन फिर अनोखी बात होती है, बॉलीवुड के एक खास अंदाज रखने वाले एक्टर नाना पाटेकर को तो आप लोगों ने कई फिल्मों में देखा होगा, वो जब अभिनय करते हैं, तो लोग उनके हटके अंदाज को देखकर प्रभावित हो जाते हैं, और उनकी फिल्में देखना पसंद करते हैं. नाना पाटेकर रील लाइफ से लेकर रियल लाइफ दोनों में ही बहुत ही अलग है. जिस तरह वो फिल्मों में अपने-अलग अंदाज की वजह से जाने जाते हैं, तो वहीं रियल लाइफ में भी उनका जीवन सभी लोगों के जैसा नहीं है. वो एक अलग जिंदगी जीना पसंद करते हैं, आज हम बात करेंगे बॉलीवुड के एक्टर नाना पाटेकर की.
बॉलीवुड का वो एक्टर जिसने सात भाई-बहनों का किया अंतिम संस्कार
नाना पाटेकर वैसे तो बहुत कम फिल्मों में काम करते हैं, लेकिन जितने भी फिल्मों में उन्होंने अब तक काम किया है, उसमें एक अलग पहचान बनाई है और लोगों को हैरान कर दिया है. वहीं नाना पाटेकर अपने रियल लाइफ में ग्लैमरस बॉलीवुड की दुनिया से दूर रहना ही पसंद करते है. यहां तक कि जब उनको फिल्मों में मौका मिलता है तब वो उस फिल्म की शूटिंग के दौरान तक ही मुंबई में रहते हैं, बाकी वो अपने गांव चले जाते हैं और वहां पर खेती-बाड़ी कर कर अपना जीवन का गुजारा करते हैं. वहीं नाना पाटेकर ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े एक बड़ी सच्चाई का खुलासा किया है.
अपने लिए भी जमा की है चिता की लकड़ी, पढ़ें
नाना पाटेकर ने अपनी आनेवाली फिल्म द वैक्सीन वार के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कुछ ऐसी बात कही जिसको सुनकर सभी हैरान हो गए. नाना पाटेकर ने कहा कि उन्हें मौत पर भरोसा है, और वो जिंदगी की सच्चाई बहुत अच्छे तरीके से जानते , वो गलतफहमी में नहीं रहते, इसलिए उन्होंने 12 मन लकड़ी जमा कर रखी है. वो भी सिर्फ इसलिए कि जब वह मरे तो उन लड़कियों का इस्तेमाल उन्हें जलाने में किया जाए, और उसमें एक भी गीली लकड़ी नहीं होनी चाहिए. क्योंकि यदि गिली लकड़ी होगी, तो उससे धूंआ होगा और जिसकी वजह से वहां आए मेहमानों की आंखों में आंसू आ जाएगा, जिससे लोगों को फर्क करना मुश्किल हो जाएगा कि कौन लोग सच में रो रहे हैं और कौन लोग धूंआ की वजह से रो रहे हैं.
जानें क्या कहता है ये एक्टर
आगे वो कहते हैं कि जब वो मर जाएंगे तो दो-चार दिन बाद कोई याद नहीं करेगा मैं चाहता हूं कि जब मैं मर जाउं, तो मेरी तस्वीर भी नहीं लगाई जाए, लोग पूरी उन्हे भूल जायें. आगे उन्होने बताया कि सात भाई बहनों का अंतिम संस्कार करने के बाद वो अकेले बचे है. सभी एक-एक करके दुनिया को अलविदा कह गए. मां-बाप भाई-बहन अब कोई भी इस दुनिया में उनके साथ नहीं है.
4+