टीएनपी डेस्क(TNP DESK):सूफी गाना में महारत हासिल करने वाली बॉलीवुड की सुरों की मल्लिका ऋचा शर्मा 29 अगस्त को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती हैं. उनके बर्थडे पर हम आपको उनके जीवन से जुड़े कुछ ऐसे महत्वपूर्ण बातें बताना चाहते हैं जो शायद ही किसी को पता हो.
सूफी गायकी की मल्लिका ऋचा शर्मा ने पहली बार 11 रुपये की फीस लेकर गाया था गाना
आपको बताये कि ऋचा शर्मा ने भारतीय शास्त्र संगीत में महारत हासिल की है. अपनी बुलंद आवाज और सिंगिंग से ऋचा शर्मा सबसे दिलों पर राज करती हैं. इन्होने अपने करियर की शुरुआत बहुत ही छोटी सी उम्र में कर दी थी. महज दस साल की उम्र से ही गाना गाना शुरू कर दिया था. इनका बचपन बहुत ही स्ट्रगल में बिता.
जानें उनकी जिंदगी से जुड़ी रोचक बातें
अपने बचपन क बात को बताते हुए ऋचा शर्मा ने बताया कि पहली बार उन्हे जगराते में गाने के लिए 11 रुपए की फीस मिली थी. महीं बता दें कि इन्होने भारतीय शास्त्र संगीत में सिंगिंग की ट्रेनिंग ली है. ऋचा शर्मा के पिता दयाशंकर भी एक पड़े शास्त्री गायक थे.
इस गाने से मिली थी बॉलीवुड में एंट्री
वहीं बॉलीवुड में पहली बार ऋचा शर्मा को साल 1996 में प्लेबैक सिंगर के तौर पर एंट्री मिली थी. इनका पहला गाना सलमा पे दिल आ गया आ गया, बहुत हिट हुआ . इसके बाद ऋचा शर्मा को एक से एक बड़े प्रोडक्शन की फिल्मों में गाने का मौका मिला. इनकी आवाज की दिवानगी लोगों पर ऐसी छाई की, देखते ही देखते ऋचा शर्मा की आवाज ने सबको दिवाना बना दिया.बॉलीवुड के कई सुपरहिट गाने ऋचा शर्मा के नाम दर्ज है, लंबी जुदाई अगले जन्म में बिटिया ना किजो, जो बिल्लो रानी बहुत फेमस हुआ था.
4+