साउथ सुपर स्टार प्रभास के फैंस की कुछ ऐसी दीवानगी, 230 फीट ऊंचा लगाया कटआउट, सड़क पर फोड़े नारियल


टीएनपी डेस्क (TNP DESK): साउथ की सुपरस्टार प्रभास कुमार आज अपना 44वा जन्मदिन मना रहे है. प्रभास कुमार का साउथ ही नहीं बल्कि पूरे देश भर में काफी जलवा है. लोग उनके डाई हार्ट फैन है. ऐसे में उनके बर्थडे के खास मौके पर इसे काफी खास तरीके से मनाया गया. जिसकी काफी चर्चा है. जिसने भी प्रभास के फैंस की दीवानगी देखी वह चौक गया. शायद प्रभास ने भी इस बात का अंदाजा नहीं लगाया होगा कि उनके फैंस उनके जन्मदिन इस कदर मनाएंगे.
230 फीट ऊंचा कटआउट
प्रभास के जन्मदिन पर एक विशाल कट आउट तैयार किया गया. यह कट आउट काफी भव्य था. ये हैदराबाद के कुकटपल्ली में तैयार किया गया. बताया जा रहा है कि यह कट आउट लगभग 230 फीट ऊंचा है. इसमें प्रभास की एक दमदार तस्वीर है. अब यह कट आउट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है ऐसा पहली बार हुआ होगा कि किसी एक्टर के लिए ऐसा दमदार सेलिब्रेशन किया गया हो.
सड़क पर लोगों ने फोड़ा नारियल
एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई थी. जहां प्रभास की फैंस उनके इस जन्मदिन पर रोड पर नारियल फोड़ते नजर आए. कुछ लोग रोड पर लगातार नारियल फोड़े जा रहे थे और ऐसा इसलिए क्योंकि उनके चाहिते स्टार का जन्मदिन है. यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिस प्रकार की वीडियो सोशल मीडिया पर अब सामने आ रहे हैं ऐसे भी यह साफ है कि प्रभास के फैंस के बीच गजब का क्रेज है लोग उन्हें सिर्फ मानते ही नहीं बल्कि उनके दीवाने हैं.
4+