टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बॉलीवुड एक्टर और लाखों-करोड़ों फैंस के दिलों में राज करने वाले सोनू सूद (Sonu Sood) को रेलवे (Railway) ने फटकार लगाई है. रेलवे की फटकार के बाद सोनू सूद ने माफी मांग ली है. बता दें कि रेलवे ने सोनू सूद के एक वीडियो पर आपत्ति जताई है. वीडियो को सोनू सूद ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर 13 दिसंबर को अपलोड किया था, उस वीडियो में सोनू सूद ट्रेन में सफर करते और यात्रा को एंजॉय करते दिखाए दे रहे हैं.
रेलवे ने इसपर जताई आपत्ति
उत्तर रेलवे ने सोनू सूद के इस वीडियो पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. रेलवे ने लिखा कि ट्रेन के गेट के पास बैठकर सफर करना काफी खतरनाक है. रेलवे ने लिखा “ प्रिय सोनू, देश और दुनिया के लाखों लोगों के लिए आप एक आदर्श हैं. ट्रेन के पायदान पर बैठकर यात्रा करना खतरनाक है, इस प्रकार की वीडियो से आपके प्रशंसकों को गलत संदेश जा सकता है. कृपया ऐसा न करें! सुगम और सुरक्षित यात्रा का आनंद उठाएं.”
सोनू सूद ने रेलवे से मांगी माफी
बता दें कि रेलवे की ट्वीट के बाद सोनू सूद ने भी उसे रीट्वीट करते हुए माफी मांगी है. सोनू ने लिखा “क्षमा प्रार्थी बस यूं ही बैठ गया था देखने, कैसा महसूस करते होंगे वो लाखों ग़रीब जिनकी ज़िंदगी अभी भी ट्रेन के दरवाज़ों पे गुज़रती है. धन्यवाद इस संदेश के लिए और देश की रेल व्यवस्था बेहतर करने के लिए.”
मुंबई रेलवे ने की निंदा
सोनू सूद के इस वीडियो पर मुंबई रेलवे ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा ये बेहद निंदनीय है और रियल लाइफ में इसे करना खतरनाक हो सकता है.
4+