टीएनपी डेस्क(TNP DESK):सोशल मीडिया पर इन दिनों सबसे ज्यादा सोनाक्षी सिन्हा और जहिर इकबाल की शादी की ट्रेड कर रही है. शादी के फोटोज सामने आते ही लोगों ने सोनाक्षी सिन्हा और जाहिर इकबाल की जोड़ी को ढेर सारा प्यार लुटाया, लेकिन देश में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इन दोनों की शादी को लब जिहाद से जोड़ कर देख रहे हैं और सोनाक्षी सिन्हा को मुस्लिम लड़के से शादी करने को लेकर काफी ट्रोल भी कर रहे हैं. सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून को जहिर इकबाल से रजिस्ट्रेड मैरिज कर लिया. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर कुछ लोग उन्हे काफी ज्यादा भला बुरा कह रहे है. जिनको अब सोनाक्षी सिन्हा ने खुलकर जवाब दिया है.
सोनाक्षी सिन्हा ने रिसेप्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
सोनाक्षी सिन्हा ने अपने रिसेप्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं. जिसमें वह लाल रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं, वहीं जहिर इकबाल भी सफेद रंग का कुर्ता पायजामा और जैकट पहने हुए हैं. वही सोनाक्षी सिन्हा लाल रंग की साड़ी, मांग में लाल सिंदूर लाल चूड़ियां पहने नयी नवेली दुल्हन लग रही है.इन तस्वीरों में सोनाक्षी सिन्हा और जाहिर इकबाल एक दूसरे की काफी करीब नजर आ रहे है. दोनों का प्यार एक दूसरे की आंखों में दिख रहा है. सोनाक्षी सिन्हा ने जिन तीन फोटो को शेयर किया है, उसके साथ एक नोट भी लिखा है, जिससे लोगों को जवाब मिल गया.
पढ़ें सोनाक्षी ने सोशल मीडिया पर क्या लिखा है
सोनाक्षी सिन्हा ने इस पोस्ट में लिखा है कि वह क्या दिन थे, जब प्यार, हंसी और एक्साइटमेंट दोस्तों का सपोर्ट और परिवार का सपोर्ट मिला. ऐसा लग रहा था मानो पूरी दुनिया दो लोगों को एक साथ मिलाने में लग गई हो. एक दूसरे को पाकर हम दोनो धन्य हो चुके हैं. इस पोस्ट के साथ सोनाक्षी सिन्हा ने नजर ना लगने वाला इमोजी भी पोस्ट किया है.वहीं सोनाक्षी सिन्हा के पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी लब जिहाद मामले में ट्रोल करने पर लोगों को जवाब दिया है और कहा है कि उनकी बेटी ने ना ही कोई अवैध काम किया है ना ही असंवैधानिक किया. लोग अपना काम में ध्यान दें.
4+