टीएनपी डेस्क(TNP DESK): ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा' बॉक्स-ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ रही है. यह फिल्म, जो शुरू में 30 सितंबर को कन्नड़ भाषा में रिलीज हुई थी, दो हफ्ते बाद हिंदी में सिनेमाघरों में रिलीज हुई. हिंदी पट्टी में 'कांतारा' ड्रीम रन का लुत्फ उठा रही है.
फिल्म ने अब हिंदी बॉक्स-ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और निखिल सिद्धार्थ की 'कार्तिकेय 2' को पछाड़कर 2022 की दूसरी सबसे अधिक लाभदायक फिल्म बन गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'कांतारा' अपनी हिंदी रिलीज के साथ 586.66% मुनाफा कमाने में कामयाब रही है और विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' से पीछे है, जिसने 1162% का भारी मुनाफा कमाया.
फिल्म को IMDb पर मिले 9.1 रेटिंग
'कांतारा' एक प्रशंसक-पसंदीदा फिल्म के रूप में उभरी है और इसे 9.1 की IMDb रेटिंग प्राप्त है. हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी अपनी टीम के साथ ये फिल्म देखी. फिल्म तुलुवनाडु और करावली की समृद्ध परंपराओं को दर्शाती है. 'कांतारा' जैसी छोटे बजट की फिल्म की अपार सफलता ने भी कई लोगों के लिए प्रेरणा का काम किया है.
रजनीकान्त ने भी फिल्म को सराहा
भारतीय फिल्म उद्योग की हस्तियां भी फिल्म की व्यापक रूप से सराहना कर रही हैं. सुपरस्टार रजनीकांत ने निर्देशक और अभिनेता ऋषभ शेट्टी से उनके घर पर मुलाकात की और उन्हें फिल्म की सफलता पर बधाई दी. ऋषभ शेट्टी द्वारा लिखित, अभिनीत और निर्देशित, 'कांतारा' में सप्तमी गौड़ा और किशोर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म को कन्नड़, मलयालम, हिंदी भाषाओं में रिलीज़ किया गया है और इसने अपने ओटीटी अधिकार अमेज़न प्राइम वीडियो को बेच दिए हैं.
4+