टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : 27 अप्रैल को 68वें फिल्मफेयर अवार्ड्स का आयोजन किया गया. जिसमे कई कलाकारों को अवॉर्ड से नवाजा गया. इस लिस्ट में फिल्म 'गंगुबाई' और राजकुमार राव की फिल्म 'बधाई दो' टॉप पर रही. जिसके लिए आलिया और राजकुमार को बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी दिया गया. जहां एक तरह कुछ लोग जीत का जश्न मना रहे हैं तो वही दूसरी डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और अनुपम खेर इसपर अपनी नाराजगी जताई हैं. दरअसल इस अवॉर्ड शो में अनुपम खेर की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को 7 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था. इसके डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को बेस्ट डायरेक्टर की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था. लेकिन ये फिल्म कोई भी अवॉर्ड नही मिला है.
अनुपम खेर ने किया पोस्ट
फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को एक भी अवॉर्ड नहीं मिलने पर अनुपम खेर ने कटाक्ष किया है. उन्होंने ट्विटर पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है. अनुपम ने लिखा, 'इज्जत एक महंगा तोहफा है. इसकी उम्मीद सस्ते लोगों से ना रखें.'
#TheKashmirFiles pic.twitter.com/npPHwLkLHG
— Anupam Kher (@AnupamPKher) April 28, 2023
विवेक अग्निहोत्री ने अवॉर्ड लेने से किया इंकार
अवॉर्ड प्रोग्राम से पहले ही विवेक अग्निहोत्री ने इसको लेने से इंकार करते हुए. फिल्म इंडस्ट्री में होनेवाले अवॉर्ड्स को अनैतिक और चापलूसी से भरा बताया है. विवेक ने बकायदा ट्वीट कर इस अवार्ड को लेने से मना किया है. और इसके खिलाफ काफी भला-बुरा कहा है. डायरेक्टर काफी समय से इस तरह के अवॉर्ड शो को दिखावा और चापलूस बताते आये है. इस मामले पर विवेक ने ट्विट किया है. और कहा है कि 'फिल्मफेयर के मुताबिक फिल्म के मैन एक्टर यानी स्टार्स ही सबकुछ होते है. इनके आलावा किसी का कोई चेहरा या अहमियत और मेहनत नहीं होती है. फिल्म के डायरेक्टर, राईटर, और बाकी परदे के पीछे के कालाकारों के होने ना होने या नहीं होने से इन्हे कोई फर्क नहीं पड़ता है.. अनैतिक बॉलीवुड के इस भ्रष्ट, अनैतिक और चापलूसी भरे अवॉर्ड को मैं नकारता हूं. मैं ऐसा कोई अवॉर्ड नहीं लूंगा.
फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को मिले कई अवॉर्ड
मुंबई में आयोजित इस फिल्मफेयर अवार्ड को सलमान खान और मनीष पॉल ने होस्ट किया गया . 68 वें फिल्मफेयर अवार्ड के इस कार्यक्रम में हिंदी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए आलिया भट्ट ने कई अवॉर्ड्स जीते. इस फिल्म के लिए निर्देशक संजय लीला भंसाली को बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड दिया गया. अभिनेत्री आलिया भट्ट को गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म में लीड रोल के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड भी गंगूबाई काठियावाड़ी को मिला. इस फिल्म को बेस्ट कास्ट्यूम, बेस्ट डायलॉग समेत कई अन्य कैटेगरी में अवार्ड मिले हैं.
फिल्म बधाई हो से लेकर ब्रह्मास्त्र को मिला अवॉर्ड
इस फिल्मफेयर अवार्ड में बेस्ट एक्टर का अवार्ड 'बधाई हो' फिल्म के लिए राजकुमार राव को मिला. बेस्ट सॉन्ग काय बोर्ड ब्रह्मास्त्र वन के केसरिया तेरा रंग है पिया को मिला. बेस्ट म्यूजिक एल्बम का अवार्ड भी ब्रह्मास्त्र वन को मिला. बेस्ट मेल सिंगर का अवार्ड 'केसरिया तेरा रंग है पिया' के लिए मशहूर गायक अरिजीत सिंह को मिला है.
4+