रणबीर आलिया का 6 मंज़िला Dream House बांग्ला हुआ कम्प्लीट, 250 करोड़ के बंगले में कपल जल्द करेंगे गृह प्रवेश

टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बॉलीवुड के जाने माने कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जल्दी ही अपने ड्रीम हाउस में शिफ्ट करने वाले है. इस ड्रीम हाउस की कीमत लगभग 250 करोड़ रुपये बताई जा रही है. वहीं बात उनके नए घर की करें तो उनका 6 मंजिल बांग्ला, अब बनकर पुरी तरह से तैयार है. यह बांग्ला रणबीर की दादी कृष्णा राज कपूर के नाम पर है, और कुछ ही दिनों पहले उनके बंगले के फ़ोटोज़ और वीडिओ सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रहे है. साथ ही रणबीर आलिया उनकी बेटी राहा और उनकी माँ नीतू कपूर को भी इन दिनों उनके बंगले पर स्पॉट किया जा रहा है, ऐसे में इस बात की भी चर्चा है कि कपल जल्दी ही अपने नए बंगले में गृह प्रवेश कर शिफ्ट कर सकते है.
आपको बताते चले कि इस बंगले को रणबीर और आलिया की बेटी राहा कपूर के नाम पर रजिस्टर कराया जाएगा. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का नया बंगला मुंबई के बांद्रा पश्चिम स्थित पाली हिल इलाके में है. यह इलाका बॉलीवुड सितारों के घरों के लिए काफी मशहूर है और इस इलाके में दिलीप कुमार, संजय दत्त जैसे दिग्गज कलाकारों के बंगले भी स्थित हैं. बताया जाता है की रणबीर और आलिया पिछले साल दिवाली पर ही शिफ्ट होने वाले थे पर बंगले का काम पूरा नहीं होने के कारण ऐसा नहीं हो पाया था. वहीं अब बंगले का काम लगभग पूरा हो चुका है और फिनिशिंग का काम चल रहा है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है की इसी महीने रणबीर और आलिया अपने नए बंगले में शिफ्ट हो सकते है.
4+