टीएनपीडेस्क(TNPDESK): बीते मंगलवार की सुबह गलती से एक्टर गोविंदा के हाथों गोली चली, यह गोली उनके ही पैर में लग गई थी. जिसके बाद उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि अभी एक्टर की हेल्थ ठीक है और अब वे नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट हो गए है. वहीं इस मामले पर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहुजा के बयान सामने आए है. जहां उन्होंने गोविंदा की हेल्थ अपडेट देते हुए कहा कि डॉक्टर उन्हें 2-3 दिनों के अंदर घर जाने की अनुमति दे देंगे. इधर, पुलिस की ओर से पूरे परिवार से बातचीत कर पूछताछ किया जा रहा है. पुलिस ने गोविंदा की बेटी टीना का बयान भी दर्ज कर लिया हैं. लेकिन खबरों के अनुसार पुलिस को गोविंदा के बयान से संतुष्टि नहीं मिल रही है
गोविंदा के बयान से संतुष्ट नही पुलिस
इस घटना पर पुलिस का मानना है कि रिवॉल्वर गिरने के बाद ही जमीन की सतह को पकड़कर फायर हो सकती है. लेकिन रिवाल्वर खड़ी होकर सिधे घुटना पर गोली कैसे चल सकती हैं. पुलिस को यह थ्योरी कुछ समझ नहीं आया. ऐसे में एक बड़ा सवाल उठता है कि क्या सच में गोविंदा किसी बात को छुपा रहे हैं या वाकई में उनकी हाथों से गोली चली और उनके पैर में लगी हैं.
दरअसल अस्पताल में भर्ती होने के बाद पुलिस द्वारा एक्टर से शुरुआती दौर में बयान लिए गए जिसमें गोविंदा ने बताया कि उन्हें उनके ही हाथों से गोली लगी हैं, लेकिन पुलिस इन बयानों से संतुष्ट नहीं है. पुलिस की ओर से एक बार फिर गोविंदा से कई सवाल पूछे जाएंगे. जहां सबसे बड़ा साल रहेगा की नीचे गिरने पर रिवॉल्वर ट्रिगर कैसे हुई, अगर नीचे गिरने के बाद रिवॉल्वर का ट्रिगर खुद दब भी गया होगा तो क्या जमीन की सतह को पकड़कर खुद फायरिंग हो सकती हैं.
पुलिस फिर करेंगी गोविंदा की बयान दर्ज
पुलिस के अनुसार उनकी कई सवालों का जवाब अभी तक नहीं मिला है. बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान गोविंदा की रिवॉल्वर में 6 गोलियां थी जिसमें 1 ही फायर कैसे हुई. साथ ही एक सबसे बड़ा सवाल यह भी है कि उन्होंने रिवॉल्वर से बुलेट निकाल कर क्यों नहीं रखा है. इन्हीं शक के आधार पर पुलिस गोविंदा के बयान से संतुष्ट नहीं है, पुलिस को शक है कि एक्टर कई चीजों को छुपा रहे हैं. हालांकि पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर एक बार फिर एक्टर गोविंदा के बयान दर्ज करेंगी.
4+