कितने करोड़ के मालिक हैं पवन सिंह, एक गाने के लिए करते हैं इतना चार्ज, जानकर हो जायेंगे हैरान

टीएनपी डेस्क(TNP DESK):भोजपुरी के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह के गाने लोगों को काफी ज्यादा पसंद आते है.वहीं उनकी फिल्में भी करोड़ो में बिजनेस करती हैं. आज पवन सिंह किसी नाम के मोहताज नहीं हैं. आज पूरे देश में लोग उन्हे प्यार करते है और लोग जानते हैं,युवाओं में उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है, भोजपुरी इंडस्ट्री में तहलका मचाने के साथ पवन सिंह बॉलीवुड में भी कदम रख चुके हैं, जिसमे श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 में पवन सिंह को मौका दिया गया, तो पवन सिंह ने भी बॉलीवुड वालों को झूमने पर मजबूर कर दिया.जिसके बाद बॉलीवुड में भी उनकी डिमांड बढ़ गई है.वहीं ऐसे में सभी लोग जाने के लिए उत्सुक रहते है कि आखिर पवन सिंह की कुल संपत्ति कितनी है और वह एक गाने के लिए कितनी फीस लेते हैं.
कितने करोड़ के मालिक है पवन सिंह
कोई भी शादी पार्टी पवन सिंह के गाने के बिना अधूरी मानी जाती है.इनकी लोकप्रियता लोगों को दीवाना बना रही है. पवन सिंह का एक गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगता है और तहलका मच जाता है, गाने का मिलियन में व्यूज जाते हैं. वही उनकी लोकप्रियता को देखते हुए लोगों के दिमाग में कई तरह के सवाल आते हैं, आखिर पावर स्टार पवन सिंह एक गाने के लिए कितना चार्ज लेते हैं और उनकी कुल संपत्ति कितनी है तो चलिए जानते हैं सभी सवालों के जवाब.
पवन सिंह एक गाने के लिए करते है इतना चार्ज
आपको बताये कि भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह ने लोकसभा चुनाव 2024 में आरा के काराकाट लोकसभा क्षेत्र से सांसद का पर्चा भरा था और निर्दलीय ही मैदान में उतरे गये थे.उस समय उन्होने चुनाव आयोग को जो ङलफनामा दिया था उसके अनुसार उनकी कुल चल संपत्ति 5.04 करोड़ और अचल संपत्ति 11.70 करोड़ रुपये है.पवन सिंह एक फिल्म के लिए 40 से 50 लाख तक फिस लेते हैं.वहीं एक गाने के लिए लगभग 2 से 3 लाख रुपये चार्ज करते हैं,वहीं ऐड और स्टेज शो से भी पैसा कमाते हैं.
लग्जरी गाड़ियों के शौकिन है पवन सिंह
आपको बताये कि भोजपुरी के सुपरस्टार को लग्जरी गाड़ियों का काफी ज्यादा शौक है. इनके पास कई लग्जरी गाड़िया है.जिसमे 20 लाख की टोयोटा फॉर्च्यूनर, 25 लाख की टोयोटा इनोवा हायक्रॉस है,वहीं इसके अलावा वह एक रेंज रोवर के मालिक हैं.वहीं आरा और पटना में उनकी भी संपत्तियां हैं, इसके अलावा लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में एक फ्लैट है, के साथ मुंबई में चार फ्लैट हैं, उनके पास एक स्कूटी है.
4+