बॉलीवुड में बेटी की धमाकेदार एंट्री से भावुक हुए पंकज त्रिपाठी, आशी त्रिपाठी के लिए कह दी ये बात

टीएनपी डेस्क(TNP DESK):अपने दमदार अभिनय से लोगों को अपना दीवाना बनाने वाले पंकज त्रिपाठी को कौन नहीं जानता.आज बॉलीवुड में उनका एक अलग ही रुतबा है. उनका नाम सुनते ही लोग फिल्म देखने के लिए थिएटर में दौड़ चले जाते हैं. दर्शकों को विश्वास रहता है कि पंकज त्रिपाठी की फिल्म बेकार नहीं होगी उसमें जरूर कुछ खास बात होगी.
बॉलीवुड में बेटी की धमाकेदार एंट्री से भावुक हुए पंकज त्रिपाठी
पंकज त्रिपाठी बॉलीवुड के एक बेहतरीन अभिनेता हैं जो निजी जीवन में काफी साधारण जीवन जीना पसंद करते हैं. आज भी वह अपने गांव में घूमते हुए आपको नजर आ जाएंगे.भले ही पंकज त्रिपाठी आज बड़े एक्टर में शुमार किए जाते हैं लेकिन आज भी वे जमीन से जुड़े रहना ही पसंद करते हैं .हर मां बाप की तरह पंकज त्रिपाठी भी अपनी बेटी को बॉलीवुड में डेब्यू करते हैं देख भाव हो गये हैं.
आशी त्रिपाठी के लिए पंकज ने कह दी ये बात
दअरसल पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी त्रिपाठी अपने पहले म्यूजिक वीडियो रंग डालो के साथ डेब्यू कर चुकी हैं. जिसे देखकर पंकज त्रिपाठी काफी खुश नजर आ रहे हैं तो वही भावुक होते हुए कहा है कि अपनी बेटी को स्क्रीन पर देखना एक खास पल है.पंकज त्रिपाठी ने कहा कि अगर आशिका ये पहला कदम है तो मैं यह देखने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हूं कि उसका सफर उसे कहां ले जाता है.
पढ़ें कैसे आशी को मिला ये मौका
पंकज त्रिपाठी ने कहा कि ये ऑफर उनकी पत्नी मृदुला त्रिपाठी के पास आया था. जिसका बाद उन्होने पंकज त्रिपाठी से ये बात कहीं और पंकज ने इस बात का समर्थन करते हुए अपनी बेटी को एल्बम में काम करने की परमिशन दे दी.
4+