फुलेरा नहीं, इस गांव में हुई थी पंचायत वेब सीरीज की शूटिंग, जानें कहा है ये टूरिस्ट प्लेस

TNP DESK: अमेज़न प्राइम वीडियो की सुपरहिट वेब सीरीज 'पंचायत ने ग्रामीणों की सादगी भरी जिंदगी और हास्य को सीरीज में दिखाया है. इस सीरीज में अपने जो 'फुलेरा' गांव देखा है वो उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में स्थित है. खास बात ये है कि सीरीज की असल में शूटिंग मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के महोदिया गांव में हुई है.
महोदिया, 'पंचायत' की असली लोकेशन
महोदिया गांव, सीहोर जिले है, ये भोपाल से लगभग 48.7 किमी की दूरी पर है. यह गांव अब 'पंचायत' वेब सीरीज की शूटिंग के कारण काफी ज्यादा लोगप्रिय हो गया है. बता दें यहां के पंचायत भवन, पानी की टंकी, गलियां और ग्रामीण जीवन की झलकियां सीरीज में दिखाए गए 'फुलेरा' गांव के रूप में प्रस्तुत की गई हैं.
गांव के लोगों की प्रतिक्रिया
इस गांव के पूर्व सरपंच लाल सिंह ने बताया कि सीरीज की शूटिंग उनके घर पर भी हुई थी. सरपंच जी ने बताया कि अगर सीरीज में महोदिया का नाम दिखाया जाता, तो उनके गांव को और अधिक पहचा मिलती.
महोदिया गांव एक नया पर्यटन स्थल
पंचायत' सीरीज पॉपुलर होने के बाद, महोदिया गांव एक नया पर्यटन स्थल बन गया है. जहां लोग दूर-दूर इस गांव को देखने आ रहे हैं, बता दें इस सीरीज में दिखाए गए जगहों को आप सच में देख सकते है. यदि आप 'पंचायत' के 'फुलेरा' गांव को देखना चाहते है, तो उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के महोदिया गांव जाएं. यहां आपको 'पंचायत' की असली लोकेशन देखने को मिलेगी.
पंचायत सीजन 4 जल्द ही रिलीज
पंचायत सीजन 4' 24 जून के 240 से ज्यादा देशों में सिर्फ प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. बता दें पंचायत सीजन 4 की कहानी फुलेरा गांव में हो रहे पंचायत चुनावों के इर्द-गिर्द घूमती है.जहां मंजू देवी (और क्रांति देवी के बीच प्रधान पद के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.बता दे ट्रेलर रिलीज हो चुकी है और अब फैन्स को सीरीज का बेसब्री से इंतजार है.
4+